Gorakhpur News: रिटायर्ड इंजीनियर के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
गोरखपुर : शिवपुर सहबाजगंज एरिया के रहने वाले लाल बिहारी सिचाई विभाग में इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। वह तीन रोज पहले मकान में ताला बंद कर सब परिवार अपने बेटे अजय पांडेय के पास वाराणसी चले गए। गुरुवार की सुबह मकान में चोरी होने की जानकारी हुए। रिटायर्ड इंजीनियर के दामाद श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि चोरों ने गेट और सीढ़ी के मेन दरवाजे का लॉक तोड़ कर घर में प्रवेश किए। मकान की आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे 10 हजार रुपए कैंश, चांदी और सोने की ज्वैलरी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामना समेट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।
चार कमरों में रखा आलमारी का ताला टूटा
दामाद श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि सुबह चोरी की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा। कमरे में दाखिल हुआ तो ड्राइंग रूम, बगल के तीन कमरों में रखे आलमारी का ताला टूटा मिला। आलमारी में रखा सारी सामान फर्श पर बिखरा मिला। यह देख कर हैरान रह गया। चोरों में इंतमिनान से पूरा घर खंगाल ले गए।
छोटी दिवाली पर चोरों ने रिटायर्ड इंजीनियर के घर का साफ कर दिया। इतना ही नहीं सोफे पर बैठक कर ताश खेला और घटना को अंजाम देने के बाद एसी को खुला छोड़ कर चलते बने। गुलरिहा प्रभारी ने बताया कि फिलहाल अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपितों को अरेस्ट किया जाएगा।