Gorakhpur News : अब जिला अस्पताल में होगा रेटिना का ट्रीटमेंट
गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जाता है कि महानगर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी मिली है। शासन की तरफ से उनका चयन किया गया है। वह हफ्ते में एक दिन अस्पताल में रेटिना की जांच करेंगे। उन्हें रेटिना के इलाज का एक्सपर्ट माना जाता है। इसकी जानकारी एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया था। शासन की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए डॉ। दुर्गेश का चयन हुआ है। जल्द ही उनकी ओपीडी का शेड्यूल जारी होगा। वह रेटिना जांच व इलाज के विशेषज्ञ माने जाते हैं। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में पहले से दो डॉक्टर मौजूद हैं। दोनों नेत्ररोग के मरीजों का इलाज व मोतियाबिंद की सर्जरी भी करते हैं।