डीडीयूजीयू के 32 डिपार्टमेंट के 158 रिसर्च स्कॉलर्स को मिलेगा लाभ.रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च स्कॉलर को धन के अभाव में किसी प्रकार की अड़चनें नहीं आएंगी. इसके लिए यूजीसी ने फेलोशिप की रकम बढ़ा दी है. जेआरएफ जूनियर रिसर्च फेलोशिप रिसर्च स्कॉलर को अब 31 हजार की बजाय 37 हजार रुपए मिलेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं, सीनियर रिसर्च स्कॉलर को 42 हजार रुपए सीधे उनके खाते में हर महीने यूजीसी भेजेगा। यह नया नियम जनवरी 2024 से लागू हो गया है। वहीं, डीडीयूजीयू के 32 डिपार्टमेंट में 158 रिसर्च स्कॉलर को इस नए फेलोशिप का सीधे बेनेफिट मिलेगा। यह नया नियम देशभर के सभी यूनिवर्सिटीज में लागू कर दिया गया है। इसका लाभ गोरखपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध 7 एडेड कालेज के रिसर्च स्कॉलर्स को भी लाभ मिलेगा। ताकि मिले इंटरनेशनल पहचान
बता दें, यूजीसी रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए कवायद जारी है। डीडीयूजीयू वीसी प्रो। पूनम टंडन भी नए-नए रिसर्च के माध्यम से इंटरनेशनल लेवल पर यूनिवर्सिटी को पहचान दिलाने के लिए रिसर्च पर जोर दे रही हैैं। वीसी के निर्देश पर यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए पेटेंट सेल का भी गठन किया गया है। यूजीसी सेक्शन के प्रधान सहायक व वित्त प्रभारी रामेश्वर पांडेय ने बताया कि जेआरएफ व एसआरएफ के लिए फेलोशिप की रकम बढ़ा दी गई है। यह जनवरी 2024 से लागू है। रिसर्च स्कॉलर के खाते में प्रत्येक माह नई फेलोशिप की रकम सीधे यूजीसी भेज देगा। जेआरएफ व एसआरएफ को लाभ


उन्होंने बताया, जेआरएफ के लिए जहां पहले 31 हजार रुपए फेलोशिप व 5580 रुपए एचआरए दिया जाता था। वहीं जनवरी 2024 से फेलोशिप की रकम बढ़ाकर 37 हजार रुपए कर दी गई है। जबकि एचआरए 6660 रुपए हो गया है। यानी अब 43,660 रुपए रिसर्च स्कॉलर के खाते में पहुंचेगा। वहीं, एसआरएफ करने वाले रिसर्च स्कॉलर को 42 हजार रुपए और 7560 रुपए एचआरए दिया जाएगा। 49,560 रुपए खाते में भेजा जाएगा। 1 से 8 तारीख तक जमा करें डाक्यूमेंट प्रधान सहायक ने बताया कि रिसर्च स्कॉलर को हर महीने में इनके खाते में फेलोशिप आती हैैं। करीब 150 जेएआरएफ व एसआरएफ हैैं। जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। बशर्ते महीने के 1 से 8 तारीख तक उनके सभी डाक्यूमेंट्स यूजीसी सेक्शन पर जमा हो जाने चाहिए। 8 फरवरी के बाद यूजीसी नहीं करेगा भुगतान यूजीसी ने फरमान जारी किया है कि दिसंबर 2023 तक जिनकी फेलोशिप अवशेष रह गई हैैं। उनको हर हाल में 8 फरवरी 2024 तक यूजीसी को मार्क एक्सेप्सशन करते हुए जमा करना होना होगा। अन्यथा भुगतान पर यूजीसी विचार नहीं करेगा। रिसर्च स्कॉलर को ऐसे मिलती है फेलोशिप फेलोशिप - रिसर्च स्कॉलर नेट जेआरएफ - 124 एनएफएससी - 15एनएफ ओबीसी - 13 एमएएनएफ - 05 डीएस कोठारी - --सिंगल गर्ल चाइल्ड - 02 एनएफपीडब्ल्यूडी - 04

कुल - 158
रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए फेलोशिप की रकम बढ़ी है। यूजीसी के इस कदम से रिसर्च स्कॉलर को रिसर्च कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। रिसर्च स्कॉलर के सीधे खाते में यह रकम जाती है। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive