दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में स्टूडेंट्स सेफ्टी की सभी चीजें मौजूद हैं. यहां फस्र्ट एड से लेकर सेनेट्री पैड तक सभी इमरजेंसी दवाइयां कॉलेजों के स्टोर में मौजूद हैं. सबसे अच्छी बात यह कि इसकी पूरी जानकारी कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को भी है. ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट किसी कारण से चोटिल हो जाता है या फिर किसी फीमेल स्टूडेंट को पीरियड आ जाए तो दिक्कत नहीं होती है. कॉलेजों में फस्र्ट एड का प्रभार देख रहे टीचर तत्काल उनकी मदद करते हैं. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बुधवार को सिटी के कॉलेजों का रियलिटी चेक किया और वहां मौजूद फस्र्ट एड की सुविधा को जाना.

गोरखपुर: सिटी के सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन में पहुंची टीम को यहां की छात्राओं ने बताया कि किसी को चोट लगने पर तत्काल फस्र्ट एड की सुविधा मिल जाती है। छात्राओं का कहना है कि अगर किसी सहेली को पीरियड की परेशानी होती है तो उसकी सहायता के लिए सभी फ्लोर पर बने बॉथरूम में सेनेट्री पैड की मशीन लगाई गई है। इसमें नया पैड निकालने के लिए अलग जबकि वेस्ट पैड को डिस्पोज करने के लिए दूसरी मशीन लगाई गई है। यह काफी सुविधाजनक है। वहीं, मेडिसिन की प्रभारी टीचर समय-समय पर दवाओं की एक्सपायरी डेट चेक करती रहती हैं।

ऑनकॉल डॉक्टर


सिटी के डीएवीपीजी कॉलेज पहुंची टीम ने पाया कि यहां फस्र्ट एड की सभी जरुरी दवाओं के साथ ही छात्राओं के लिए पर्याप्त मात्रा में सेनेट्री पैड भी उपलब्ध है। यहां मेडिसिन के प्रभारी डॉ। संजय पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज में ऑनकॉल डॉक्टर की सर्विस उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति में छात्रों को प्राथमिक उपचार देने के लिए कॉलेज में सभी प्रबंध हैं।

प्राइवेट में इलाज


सिटी के मारवाड़ बिजनेस पहुंची टीम को अनोखी व्यवस्था देखने को मिली। यहां तैनात प्रींसिपल संतोष त्रिपाठी ने बताया कि हम दुर्घटना या बीमारी के शिकार हुए छात्र को गर्वमेंट की बजाय प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने ले जाते हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बीते दिनों छात्रा से हुए हादसे के बारे में बताया। हालाकि, कॉलेज में भी फस्र्ट एड व सेनेट्री पैड का स्टॉक पूरा मिला। यहां पढऩे आई छात्राओं ने इस व्यवस्था के बारे में संतोषजनक जवाब दिया।

कॉलेज के सभी फ्लोर पर बने बॉथरूम में सेनेट्री पैड की मशीन लगाई गई है। किसी भी इमरजेंसी में यहां कोई परेशानी नहीं होती। वहीं, टीचर से बताने पर अन्य सुविधाएं भी मिल जाती हैं।
सुमब़ुल, सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन

हमारे कॉलेज में फस्र्ट एड की व्यवस्था ठीक है। चोट लगने या तबीयत खराब होने की स्थिति में तत्काल रिलीफ मिल जाता है। यहां कोई दिक्कत नहीं होती।
यूसरा, सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन

कॉलेज में पीरियड या अन्य किसी इमरजेंसी की स्थिति में कोई परेशानी नहीं होती। यहां फस्र्ट एड की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। टीचर्स भी तत्काल हेल्प करते हैं।
अनन्या दूबे, मारवाड़ बिजनेस स्कूल

चोट लगने, तबीयत खराब होने या पीरियड की परेशानी होने पर यहां तत्काल हेल्प मिलती है। कॉलेज के टीचर्स भी कोआपरेटिव हैं। यहां सभी तरह की प्रारंभिक दवाएं मिल जाती हैं।
सेवी परवीन, मारवाड़ बिजनेस स्कूल

Posted By: Inextlive