पोद्दार टैक्सटाइल्स की ओर से दो दिवसीय भव्य वस्त्र प्रदर्शनी व फैशन शो-4.0 का शुभारंभ रविवार होटल कोर्टयार्ड बाय मैरिएट में बालीवुड स्टार रविकिशन व अमृता राव ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया.

गोरखपुर: अभिनेत्री अमृता राव ने कहा कि बाबा गोरक्षनाथ की धरती पर पहली बार आने का अवसर मिला। यहां पर पाजीटिव एनर्जी है। अभिनेता रविकिशन ने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में इस तरह की प्रदर्शनी कम ही देखने को मिलती है।

एक छत के नीचे उत्पादक


पोद्दार टैक्सटाइल्स के महेश पोद्दार ने बताया कि यह पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी व्यापारिक प्रदर्शनी है जिसमें उत्पादक, विक्रेता व क्रेता तीनों का मिलन एक ही छत के नीचे हो रहा है। विनीत पोद्दार, विभोर पोद्दार, अंकित पोद्दार ने विभिन्न जानकारी दी। इस भव्य वस्त्र प्रदर्शनी में गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, बड़हलगंज, आजमगढ़, मऊ, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीर नगर सहित पूर्वी बिहार के करीब 554 व्यापारियों ने प्रथम दिन सहभागिता दी।

ये रहे मौजूद


इस दौरान दिलीप शिवनानी, विकी मंधानी, विकास खेमका, भावेश सेडानी, अश्वनी ङ्क्षसह, सुनील जैन, नितिन अग्रवाल, महेंद्र पोद्दार, नवीन सेवानी, विवेक नारनोलिया, शलभ जैन, वरुण अरोरा, राजीव चावला आदि उपस्थित रहे।

लोगों को उचित मूल्य पर कपड़ा उपलब्ध कराना व्यावसायियों को कपड़ा उपलब्ध कराना हम सभी की प्राथमिकता है।
विवेक नारनोलिया, कपड़ा व्यावसायी

आज के दौर के फैशन को देखते हुए कपड़ों का उत्पादन किया जा रहा है, कपड़ो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
विकास खेमका, कपड़ा व्यावयायी

Posted By: Inextlive