Gorakhpur News: यूनिवर्सिटी में स्टार्ट हो गया रेट का रजिस्ट्रेशन
गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने रेट 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का औपचारिक आरंभ करते हुए आशा व्यक्त की कि इस परीक्षा से कई प्रतिभावान शोधार्थी मिलेंगे। इसे भी जानेंइस आवेदन प्रक्रिया में वे एप्लीकेंट भी शामिल होंगे जिन्होंने पिछले वर्ष 10 अगस्त को निरस्त हुई वर्ष 2023 की रेट परीक्षा दी थी। प्रो। टंडन ने कहा कि ऐसे एप्लीकेंट को नए सिरे से अप्लाई तो करना होगा लेकिन उनसे रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लिया जाएगा।जून में होगी परीक्षारेट 2023 की आवेदन प्रक्रिया के द्वारा 33 विषयों में खाली 874 सीटों के लिए जून में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें 399 सीटें कॉलेज के शोध पर्यवेक्षण हेतु निर्धारित की गई हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 मई है। आवेदन फॉर्म और विवरण यूनिवर्सिटी के प्रवेश पोर्टल क्रस्रस्रह्वद्दह्वड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।