Gorakhpur News: रंजीत ने ही दी थी लूट की फर्जी सूचना
गोरखपुर (ब्यूरो)। उसने 70 हजार रुपये का कर्ज और बड़े भाई के शादी के लिए लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम 2 लाख 70 हजार आठ सौ रुपये बरामद कर लिया। आरोपियों पर पुलिस ने आपराधिक साजिश, लूट की फर्जी सूचना देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। तीन आरोपी पकड़े गए
आरोपी रंजीत पासवान पिपराइच के महुअवा का निवासी है। जबकि, अफरोज अहमद व साजन गोरखनाथ इलाके के रहने वाले हैं। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जनवरी की रात में डायल 112 पर रंजीत पासवान ने लूट की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पिकअप से खलीलाबाद के व्यापारियों से 2 लाख 70 हजार 800 रुपया लेकर गोरखपुर आ रहा था। अभी वह डोमिनगढ़ बंधा मार्ग पर पहुंचा था कि तीन अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों ने गाड़ी में रखें रुपए व रंजीत के मोबाइल फोन को लूट लिया। कर्ज उतारने के लिए साजिश
सूचना पर थानाध्यक्ष चिलुआताल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूछताछ की तो उनके शक हुआ। गहनता से जांच करने के बाद पता चला कि सूचना देने वाले रंजीत पासवान ने किसी से 70 हजार रुपये का कर्ज लिया है और उसके बड़े भाई की शादी भी तय हो चुकी है, जिसके लिए रुपयों के इंतजाम के लिए काफी दबाव में है। इसी कारण से रंजीत पासवान ने अपने दोस्त अफरोज व साजन से मिलकर साजिश रची। उसने उन्हें भी कुछ पैसे देने का प्रलोभन दिया। साजिश के तहत 25 जनवरी की रात में उसने दोस्त साजन व अफरोज को बुलाकर रुपया और मोबाइल फोन दे दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना की सूचना दे दी। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट की रकम, लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया गया है।