स्टेशर परिसर में चारों तरफ लगाए गए लाउड स्पीकर .24 घंटे बज रहा राम धुन भक्ति मय हुआ परिसर.गोरखपुर रीजन की सभी बसें म्युजिक सिस्टम से लैस हो गई है. रोडवेज की बसों से रामनगर अयोध्या का सफर तय करने वाले पैसेंजर्स के कानों में अब रामधुन व भजन गंूजने लगा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। भक्ति पूर्ण माहौल से ओत-प्रोत पैसेंजर सफर तय करने से पूर्व जय श्रीराम का उदघोष करते नजर आ रहे हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों में म्युजिक सिस्टम लगाकर रामधुन बजाने का फरमान जारी किया था। गोरखपुर रीजन में करीब 700 बसों का संचालन हो रहा है। शासन के फरमान पर तत्परता दिखाते हुए सभी बसों में म्युजिक सिस्टम बजने लगा है। इस समय सभी बसों में रामधुन बजते हुए सुनाई पड़ रही है। यात्रा शुरू करने से पूर्व रामभक्ति में सराबोर श्रद्धालु बसों में रामधुन व भजन पर झूम रहे हैं। स्टीकर भी लगाए गए
बस स्टेशन पर अनाउंसमेंट सिस्टम पर सूचना प्रसारण के बीच-बीच में भी रामधुन बजने से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। जहां बसों में रामधुन बज रही हैं, वहीं बसों पर भगवा झंडे और भगवान राम की तस्वीर के स्टीकर भी लगा दिए गए हैं। आरएम लव कुमार सिंह बताया कि सभी बसों में म्युजिक सिस्टम लग गया है। बसों में रामधुन व भजन भी बजने लगा है। साथ ही गोरखपुर रीजन के सभी बस स्टेशन परिसर में लाउडस्पीकर के जरिए रामधुन और भजन 24 घंटे बज रहे हैं। इसके अलावा स्टेशनों को झालरों से सजाया गया है।


कल्याण मंडपम के लिए जल्द भूमि पूजन करेंगे सीएम सहारा स्टेट गेट के सामने प्रस्तावित कल्याण मंडपम की जमीन का शनिवार को नगर आयुक्त गौरव ङ्क्षसह सोगरवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक अभियंता एनडी पांडेय व अवर अभियंता अवनीश भारती को जमीन की फेंङ्क्षसग कर चहारदीवारी बनाने का निर्देश दिया। बताया कि कल्याण मंडपम के निर्माण के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन करेंगे। कल्याण मंडपम के बनने से गरीब लोगों को वैवाहिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम करने में सुविधा होगी।

Posted By: Inextlive