तीन दिवसीय श्रीरामजानकी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ.बड़हलगंज विकास खंड क्षेत्र में खडेसरी में रामजानकी गणेश व साई मंदिर बनेगा. स्थापना के लिए तीन दिवसीय रामजानकी महायज्ञ का आयोजन रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन दिन मूर्ति भ्रमण हुआ.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक राजेश त्रिपाठी, भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता तथा मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ने रामजानकी हनुमान मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा का पूजन व आरती कर महायज्ञ का शुभारंभ किया। विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि खडेसरी के साथ अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है। जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता व पूनम गुप्ता ने कहा कि सरयू किनारे स्थित बड़हलगंज क्षेत्र छोटी अयोध्या के रूप में जाना जाता है। हमारा प्रयास खडेसरी को देवनगरी के रूप में पहचान दिलाना है। इसके बाद प्रतिमाओं का नगर भ्रमण किया गया। यात्रा पिडहनी, खडेसरी, बड़हलगंज कस्बा के पटना तिराहा, कॉलेज रोड, आर्यनगर, अंबेडकर तिराहा, बाईपास रोड, संसारपार, मरवट होत हुए वापस खडेसरी साईं मंदिर पहुंची। यहां नवनिर्मित रामजानकी मंदिर पर काशी नगरी से आए आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी व आचार्य धीरेंद्र पांडेय, सत्यप्रकाश तिवारी, यश कुमार उपाध्याय, रूद्रप्रताप पांडेय व विपिन कुमार मिश्र द्वारा अनुष्ठान शुरू हुआ। इस अवसर पर राजीव पांडेय, अभिषेक राय, गोरख प्रसाद गुप्ता, नेहा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, सुरेश राय, शिखर गुप्ता, विनोद नायक, मंगेश तिवारी, नीलम, रागिनी, शेषनाथ पासवान, नितिन शाही, अभिजीत शाही, गोलू नायक आदि मौजूद रहे।
बिहार से अयोध्या पैदल जा रहे राम भक्त पहुंचे सहजनवा बिहार प्रांत के पूर्णिया जिले से बौरवन्ना गांव से 3 जनवरी को अयोध्या के लिए निकले राम भक्त सोमवार को पिपरौली क्षेत्र के बरहुआ पहुंचे। पूर्णिया जिले के रहने वाले मिंटू चौहान, आनंद चौहान, राजीव चौहान, रमेश, ललित ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 3 जनवरी को अपने गांव बौरवन्ना से सुबह में निकले थे। रोज प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पैदल चलते हैं। इसके बाद कोई मंदिर या पेट्रोल पंप देखकर रात्रि विश्राम कर लेते हैं। सुबह पुन: यात्रा शुरू कर देते हैं। भक्तों ने बताया कि एक दिन में 40 किलोमीटर पैदल चलते हैं। 900 किलोमीटर की दूरी तय कर भक्त 18 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। इसी क्रम में आसाम राज्य के उदालगुड़ी के रहने वाले दिवाकर क्षेत्री साइकल से अयोध्या के लिए 5 जनवरी यात्रा शुरू कर बरहुआ पहुंचे। उन्होंने बताया कि 1700 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए प्रतिदिन 150 किलोमीटर यात्रा कर मंगलवार अयोध्या पहुंच जायेंगे।

Posted By: Inextlive