अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में महोत्सव मनाया जा रहा है. रविवार से ही धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया. कई मंदिरों में पूजन करके अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ का भी शुभारंभ हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ श्रद्धालु जगह-जगह साज-सज्जा करके उत्सव मना रहे हैं। 22 जनवरी यानी सोमवार को आरती, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ होगा। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। इधर, सिटी से लेकर रुरल एरियाज पूरी तरह से भगवामय हो गए हैं। रविवार को सिटी से लेकर रुरल तक भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयघोष लगाए। सबका कहना था कि प्रभु आ रहे हैं तो उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रखनी है। सोमवार को घरों, मंदिरों में दीप जलाकर भी खुशिया मनाई जाएंगी। सज गए मंदिर, सुबह से ही बिकने लगे पताके
सिटी और रुरल में दीपावली जैसा उत्सव छा गया है। मंदिरों को आकर्षित एवं रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है तो जगह-जगह भगवा झंडे व पताके लहरा रहे हैं। रविवार की सुबह प्रमुख बाजार में झंडे व पताका की खरीद में लोग जुटे रहे। पूजन सामग्री की भी खरीद होती रही। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हर आयु वर्ग के लोग उत्साहित दिखे। मुख्य चौराहों पर दीये की दुकान भी लगी रही। आतिशबाजी की भी लोग तैयारी करते दिखे। हर तरफ भगवामय माहौल नजर आया। सोशल मीडिया पर भी छाए राम


सोशल मीडिया भी राममय हो गया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चाएं हो रही है। सोशल मीडिया स्टेटस में लोग भगवान राम के गीतों को लगा रहे हैं। यही नहीं भगवान के गीतों पर रील्स और छोटे वीडियो बनाकर स्टेटस में लगाए जा रहे हैं। राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, नगरी हो अयोध्या सी, सजा दो घर को गुलशन सा, राम सिया राम, जय श्रीराम इन गीतों से सोशल मीडिया पट चुका है। सरकारी अस्पतालों में बजने लगा राम धुन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उल्लास के बीच इन दिनों जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में भी रामधुन की गंूज है। मेडिसिन वार्ड में मरीज रामधुन गुनगुना रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में भी रामधुन बज रहा है। इतना ही नहीं विभिन्न सरकारी विभागों को भी झालरों से सजाया जा चुका है। सभी जगहों पर रामधुन गूंज रहा है। कौड़ीराम में निकाली गई शोभायात्रा

जिला पंचायत सदस्य विशाल ध्वज सिंह ने अपने पैतृक निवास पांडेयपार कौड़ीराम से वाहनों के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा के दौरान जयश्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। शोभायात्रा को भारतीय जनता पार्टी राज्य परिषद के सदस्य व जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड गोरखपुर के पूर्व सभापति गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह व जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी नरेंद्र ध्वज सिंह ने रवाना किया।धूमधाम से निकली शोभायात्रारविवार को रामभक्तों ने गौरीशंकर मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में ग्रामप्रधान अभिमन्यु सिंह, गणेश दत्त त्रिपाठी, धर्मेंद्र पांडेय, कृष्णा पांडेय, सतीश पांडेय, महंथ उपेंद्र गिरी, राजू गिरी, सूर्यभान गिरी, कुसमा कर गिरी, राहुल गिरी, रणधीर कुमार दीपू, अखिलेश, दिवाकर, विवेक, अभिषेक, जय कुमार पांडेय, प्रमोद पांडेय, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।हरपुर बुदहट में होगा सुंदरकांड 22 जनवरी दिन सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के बाबा बामेश्वर नाथ मंदिर बुदहट, नागेश्वरनाथ मंदिर, पचौरी मां काली मंदिर नगरा, झारखंडी मंदिर परमेश्वरपुर, शिव मंदिर सहित कटसहरा, पकड़ी बरौली,मझौरा, बिगही स्थित मंदिर में सुन्दर कांड और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। सजा मां का दरबार, ाममय हुए लोग
गगहा एरिया के फोरलेन के किनारे स्थित करवल मात मन्दिर सजकर तैयार है। मन्दिर का मनमोहक दृश्य देखकर फोरलेन से गुजरने वाले लोग रुककर माता के दरबार का दर्शन कर रहे है। वहीं राधेश्याम राय अधियरा ने बताया कि करवल मां देवी ट्रस्ट की तरफ से एवं करवल मझगावा ग्रामप्रधान संदीप मोदनवाल ने मंदिर प्रागण मे कीर्तन व सांयकाल भंडारे का आयोजन किया है। वहीं गगहा विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख शिवाजी चन्द ने भी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मे सुन्दरकाण्ड एव सामूहिक हनुमान चालीसा, आरती का कार्यक्रम मां करवल मंदिर प्रांगण में किया गया है। अतायर स्थित शिवमंदिर पर समाजसेवी शशिभूषण राय गांव के नवयुवकों के सहयोग से मंदिर पर पूजा पाठ करते हुए प्रसाद का वितरण करेंगराम जानकी, शिव मन्दिर पर भजन कीर्तन शुरूक्षेत्र के सियारीगहना स्थित राम जानकी शिव मन्दिर पर 24 घंटे अखण्ड कीर्तन का सुबह दस बजे से शुरू हुआ। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पैक्सफेड के डायरेक्टर मार्कण्डेय राय के दिशानिर्देशन में कार्यक्रम चल रहा है। डॉ। रतन राय प्रबंधक जीवन ज्योति हॉस्पिटल कौड़ीराम, व इंजीनियर गौरव राय निदेशक जीडी। इंटर कालेज डिघवा कौड़ीराम कार्यक्रम की सफलता में लगे हुए है। समाजसेवी स्व.रामनरेश राय द्वारा निर्मित सियारी गहना राम जानकी मंदिर पर सोमवार को भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा।अमहिया में निकली भव्य शोभायात्रा
ग्राम सभा जंगल गौरी नंबर 2 उर्फ अमहिया में प्रधान अरविन्द सिंह एवं ग्रामवासियों के सहयोग से भगवान राम की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान राम एवं मां जानकी के नाम के जयघोष से गगन गूंज रहे थे। लोग घरों से एवं छतों पर से शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान सभी से घर-घर दिपावली मनाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर साधु शरण मल्ल, ब्यास मुनि सिंह, रामपति वर्मा, विजय प्रताप सिंह, संजय सिंह, कैलाश सिंह, जवाहरलाल सिंह, यशोदा नन्द चौधरी, हरिश्चंद्र सिंह, जय प्रकाश मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।बड़हलगंज में आज मनाया जाएगा रामोत्सव अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का दिन सभी नगर पंचायत व क्षेत्रों में रामक्भतों के लिए दिवाली से कम नहीं है। कुम्हारों ने इसके लिए दीया बनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। श्रीरामलला मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा के अवसर पर लोग घरों व मंदिरों में दीपक जलाएंगे। इसको लेकर लगातार सभी से आह्वान भी किया जा रहा है। बड़हलगंज कुटिया मुहल्ला के रहने वाले जोगिंदर प्रजापति ने बताया कि श्रीराम कृपा से वर्ष में दोबारा रोजगार मिला है। 22 जनवरी के लिए परिवार के साथ दीये बना रहे हैं। वहीं, रीमा प्रजापति का कहना है कि जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करई सब कोई। घघसरा बाजार में शोभायात्रा की उतारी आरती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घघसरा बाजारा में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का विधायक प्रदीप शुक्ला व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने आरती उतारकर शुभारंभ किया। प्रभु राम व हनुमान की तस्वीरों वाले केसरिया झंडे और केसरिया पगड़ी यात्रा को भगवामय कर दिया। शोभायात्रा में ब्लॉक प्रमुख शशि प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मोहन कसौधन, विजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, भोरई बाबा, ओमप्रकाश त्रिपाठी, लवकुश मिश्रा आदि मौजूद रहे।घर घर दीये बांटे, दिवाली मनाने का आहवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर दीया बाती व माचिस बांटकर सोमवार की शाम दिवाली मनाने की अपील की। इस दौरान कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह क्षण सभी को देखने को मिल रहा है। सभासद वीरेंद्र गुप्ता, बृजेश उमर, अमरनाथ उमर, पवन यादव, दिनेश निगम, प्रकांत उमर आदि मौजूद रहे।गोला में जय श्रीराम के जयकारों के साथ निकली शोभा यात्रागोला में जय श्रीराम के जयकारों व गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें भगवान राम की झांकी के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा ने मुख्य चौक स्थित नरसिंह भगवान के मंदिर से निकलकर पूरे नगर में भ्रमण किया। शोभा यात्रा के रास्तों पर लोगों ने झांकी पर फूल बरसाए। इस दौरान अभियान प्रमुख शत्रुघ्न कसौधन ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घरों में पूजा पाठ करने व दीप जलाकर दिवाली मनाने की अपील की। इस अवसर पर नगर संघ चालक मनोज, प्रदीप पांडेय, संतोष दुबे, नगर कार्यवाह संघ अखिलेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेश निषाद आदि मौजूद रहे। हथेली को मोह रही राम नाम की मेंहदीअयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर से लेकर गांव तक खास तैयारियां की जा रही है। भगवान राम का जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई श्रीराम की भक्ति में इस कदर लीन है कि रोज ही रोज कुछ ही न कुछ नया कर रहा है। सहजनवा एरिया के मल्लीपुर निवासी मानश्वनी सिंह ने अपने हथेली पर श्रीराम मंदिर और भगवान राम की छवि को मेहंदी के माध्यम से मनमोहक ढंग से उकेरा है। मानश्वनी सिंह ने बताया कि 500 वर्षों के बाद लोगों के बलिदान, त्याग, तपस्या के बाद प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। मेरी प्रभु श्रीराम में बचपन से आस्था है। भगवान राम को याद करके अपने दोनों हथेली पर राम मंदिर और श्रीराम नाम की मेहंदी लगाकर उनके चित्र को उकेरा है। शाम को घर में रंगोली बनाकर भव्य दिवाली भी मनाएंगे।

Posted By: Inextlive