त्योहारों में दिल्ली महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनस पुणे और सियालदह के लिए विभिन्न तिथियों में पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.


गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार 03131/03132 नंबर की सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल पांच अक्टूबर से एक दिसंबर तक 17 फेरा में चलाई जाएगी। 01431/01432 नंबर की पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल पुणे से 25 अक्टूबर एवं एक नवंबर को तथा गोरखपुर से 26 अक्टूबर एवं दो नवंबर को दो फेरा में चलाई जाएगी। 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर तथा दो, नौ एवं 16 नवंबर को तथा 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 27 अक्टूबर तथा तीन, 10 एवं 17 नवंबर को चलाई जाएगी।

- 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल शाम 06:15 बजे रवाना होकर दुर्गापुर, जसीडीह और छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। - 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल दिन में 11:30 बजे रवाना होकर देवरिया, सीवान, छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी।
- 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल शाम 04:15 बजे रवाना होकर अहमदनगर, मनमाड़ भुसावल के रास्ते दूसरे दिन रात 09:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। - 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल रात 11:25 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी। - 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल रात 11:15 बजे रवाना होकर बरेली, सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 02:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।


- 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल शाम 05:25 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10:40 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive