Gorakhpur News: ठंड में पब्लिक सुस्त, पुलिस पस्त और चोर मस्त
गोरखपुर: सिटी के अंदर हुई बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन एक से दो लाख की छोटी चोरी के मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन चोरों को नहीं ढूंढ़ पाई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की थाना और चौकियों पर तैनात पुलिस किस कदर अपनी ड्यूटी कर रही है। इतना ही नहीं यदि पिछले दिनों की बात की जाए तो लगातार कई चोरी के मामले सामने आए। जबकि पुलिस का दावा है कि ठंड में हर इलाके में पुलिस गश्त कर रही है। फिर भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
केस 1-
शाहपुर एरिया के रेलवे डेयरी कॉलोनी के सरकारी मकान में रहने वाले रेल कर्मी वेद प्रकाश पांडेय ताला बंद कर एक समारोह में गांव चले गए। चोरों ने रेलकर्मी के मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपए के गहने, टीबी और 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। बताते चलें कि देवरिया जिले के रहने वाले रेल कर्मी वेद प्रकाश पांडेय शाहपुर के असुरन स्थित रेलवे डेयरी कॉलोनी में रहते हैं। वह मकान में ताला बंद कर गांव में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए थे। सुबह पड़ोसी ने मकान खुला देखकर रेलकर्मी के पास फोन किया। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई।
2गोरखनाथ एरिया में किराए के मकान में रहने वाले जाहिर कुमार के बंद मकान का तालातोड़ चोरों ने घर खंगाल लिया। मामले की जानकारी होने पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तहरीर के आधार पर लछीपुर खाद गोदाम के पास अजय जायसवाल के मकान में किराए पर रहने वाले जवाहिर लाल परिवार के साथ छठ पूजा में अपने गांव बिहार सीवान चले गए। 14 नवंबर को मकान पर पहुंचे तो देखा कि ज्वेलरी समेत लाखों का सामना उड़ा ले गए। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
केस 3-शाहपुर एरिया के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी सुभाष रंजन मूलत: मुंंगेर बिहार के रहने वाले हैं। पिछले 9 नवंबर की रात वह अपने गांव चले गए। अगले दिन उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला है। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ था। नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी चले गए हैं। सुभाष ने इसकी सूचना हड़हवा फाटक पुलिस चौकी पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर केस दर्ज कर जांच में लग गई।
केस 4गुलरिहा एरिया के शिवपुर सहबाजगंज निवासी लाल बिहारी पांडेय पूरे परिवार के साथ बनारस अपने बेटे के पास गए थे। चोरों बंद मकान का तालातोड़ कर अलमारियों में रखा नकद और गहने उड़ा ले गए। चोरी की सूचना पर दामाद ने डॉयल 112 पर कॉल किया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में लगी है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, पहले हुई चोरी की घटनाओं का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पब्लिक से अपील है कि मांगलिक कार्यक्रम में यदि जाएं तो मकान की जिम्मेदारी किसी न किसी को सौंप दें और यदि कोई संदिग्ध दिखाई दे तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।
अभिनव त्यागी, एसपी सिटी