जीडीए में जल्द प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट पीएमयू की स्थापना होगी. इसमें कुल 12 सदस्य होंगे जो आगामी योजनाओं व चल रहे प्रोजेक्ट्स का सर्वे और डेवलपमेंट में सहयोग करेंगे. यूपी में यह पहला पहला प्राधिकरण होगा जहां पीएमयू होगी. जीडीए का कहना है कि इस टीम के गठन से कार्यों में तेजी आएगी. पीएमयू के गठन के बाद जीडीए में ही कई योजनाओं की डीपीआर तैयार करा ली जाएगी. यह टीम फुल टाइम काम करेगी. पीएमयू के गठन के लिए फर्मों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं. जीडीए वीसी ने प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. एक माह में यह कार्य पूरा होना है.


गोरखपुर (ब्यूरो).प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट जीडीए की आगामी योजनाओं तथा ग्रुप हाउसिंग, इंस्ट्टीयूशनल एडमिनिस्टे्रटिव बिल्डिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, टाउन प्लानिंग आदि प्रोजेक्ट्स का सर्वे और इन कार्यों को समय से क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करेगी। पीएमयू में अर्बन प्लानर (टीम लीडर) अर्बन डिजाइनर, ट्रांसपोर्ट प्लानर, सिविल इंजीनियर, स्ट्रक्चर इंजीनियर, फाइनेंस एक्सपर्ट के अलावा रिमोट सेंसिंग एक्सपर्ट इत्यादि होंगे। तीन साल के लिए इसका गठन किया जा रहा है। दो साल विस्तारित भी किया जा सकता है। पीएमयू से जीडीए की विकास गति को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा। इसके गठन की प्रक्रिया चल रही है। इससे जीडीए के काम में आसानी भी होगी। - महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए वीसी

Posted By: Inextlive