पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीराम अड्डा खोराबार में गुरुवार को चोटी बनाकर न आने पर छात्रा की पिटाई करने वाली प्रधानाध्यापिका निलंबित कर दी गईं हैं.

गोरखपुर : खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) खोराबार की जांच रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आभा दूबे को निलंबित करते हुए बीआरसी खोराबार से संबद्ध कर दिया है। बीएसए के अनुसार जांच व विद्यालय की एक दर्जन से अधिक छात्राओं द्वारा घटना की पुष्टि करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।


बीएसए रमेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि विद्यालय में चोटी बनाकर नहीं आने पर प्रधानाध्यापिका ने गुरुवार को छात्राओं को मारा पीटा था। इसकी शिकायत अभिभावकों ने बीईओ से की थी। जैसे ही बीईओ ने मुझे इस घटना की जानकारी दी। मैंने उन्हें विद्यालय भेजकर पूरे मामले की जांच कराई। जांच के दौरान उन्होंने पीडि़त छात्राओं से भी पूछताछ कर जानकारी ली। जिसमें शिकायत सही पाया गया। इस आधार पर उन्होंने जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Posted By: Inextlive