Gorakhpur News: एशियन चैंपियनशिप में तीन गोल दागकर टाप फाइव स्कोरर में रहीं प्रीति
गोरखपुर: भारतीय टीम के इस शानदार खिताबी जीत के बाद गुरुवार को प्रीति दूबे बिहार संपर्क क्रांति से गोरखपुर पहुंची। जहां खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व ओङ्क्षलपियन व अजुर्न अवार्डी प्रेम माया तथा स्पोट््र्स कालेज की हाकी कोच शशि नावेद ने प्रीति का अभिनंदन किया।
अब प्रीति महिला हाकी इंडिया लीग के तीसरे सत्र में खेलने की तैयारी में है। इसका आयोजन 12 जनवरी से एक फरवरी तक होगा। प्रीति दिल्ली एसजी पाइपर की तरफ से इसमें खेलेंगी। उनका लक्ष्य हाकी इंडिया लीग में उम्दा प्रदर्शन करना है।
एशियन चैंपियनशिप की जीत से मिली ऊर्जा: प्रीति
हाकी खिलाड़ी प्रीति दूबे ने कहा कि यह जीत मेरे लिए खास है। इससे हमें आगे बेहतर खेलने के लिए नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि आगे मैं और बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाने की कोशिश करूंगी। 27 वर्षीय प्रीति छह वर्ष मई में ही भारतीय टीम में वापसी की थी और मई-जून में बेल्जियम और इंग्लैंड में आयोजित प्रो-लीग में भारतीय टीम में थीं।