Gorakhpur News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, गोरखपुर में हाई अलर्ट
गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में जिले की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई को नोडल बनाया गया है। उन्होंने सोमवार को गूगल मीट कर सभी थानेदारों को चेकिंग करने और संदिग्धों व्यक्तियों की वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया है। जिले से होकर जाएंगे श्रद्धालुअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम ढेर सारे श्रद्धालु हर जिले से होकर गुजरेंगे। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए हर जिले में एक नोडल नियुक्त कर 22 जनवरी तक रेग्युलर चेकिंग के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत पुलिस सभी धर्मस्थल, होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिर खाना आदि की गहन चेकिंग करेगी। साथ ही हाईवे व मुख्य मार्गो पर पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही जगह जगह बैरियर लगाकर रात में और सुबह में चेकिंग करेगी। वही सभी धर्मगुरु और संभ्रांत लोगों संग बैठक करेगी। टैक्सी चालकों का होगा वेरिफिकेशन
एसपी सिटी ने बताया कि शहर में चल रहे सभी टैक्सी चालकों का भी वेरिफिकेशन कराया जाएगा। किसी भी दुकान या होटल में श्रद्धालुओं से अधिक रेट ना वसूला जाए इसपर भी पुलिस नजर रखेगी। कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिशित किया जाएगा। एसपी सिटी ने सभी सीओ, थानेदारों व चौकी इंचार्जों को नियमो का पालन करने को कहा है।
बीस जनवरी से अयोध्या नही जा पाएंगी गाडिय़ां
एसपी सिटी ने बताया कि 20 जनवरी से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर डायवर्जन हो जाएगा। लोग जिले से बस्ती होते हुए अयोध्या नही जा पाएंगे। सुरक्षा में एलआईयू और इंटेलिजेंस की टीम भी लगी है। गोरखनाथ मंदिर मकर संक्रांति मेले को लेकर भी पुलिस टीम अलर्ट है।