Gorakhpur News: मुसलाधार बारिश में लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था
गोरखपुर: यहीं नहीं कई इलाके में फाल्ट के चलते बिजली आने जाने की सिलसिला जारी रही। हालांकि सूचना पर बिजली कर्मचारियों ने बारिश में भीग कर सप्लाई बहाल करने की कोशिश में जुटे रहे। रुस्तमपुर में सप्लाई ठप
रुस्तमपुर बिजली घर से जुड़े शक्तिनगर में शनिवार की भोर 2 बजे 400 केवी के ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी होने से इलाके की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। लगातार बारिश होने के चलते ट्रांसफार्मर को दुरूस्त नहीं किया जा सका। इसके चलते इलाके के लोगों को काफी परेशानी हुई। बारिश बंद होने के बाद बिजली कर्मियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। सुबह 7 बजे सप्लाई चालू हो सकी। जल गया ट्रांसफार्मर
टाउनहाल बिजली घर से जुड़े हठ्ठी माता मंदिर के पास रात में 250 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। सप्लाई प्रभावित होने के बाद लोगों ने लखनऊ कॉल सेंटर और एक्सईएन के पास कॉल किया। इसके बाद एक्टिव हुए बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू हुआ। देर शाम इलाके की सप्लाई बहाल हो सकी।
वहीं दाउदपुर स्थित गोपलापुर इलाके में सुबह 6 बजे बिजली के पोल में करंट उतर गया। इसकी जानकारी होने पर बिजली कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर दी। लाइन दुरूस्त करने के बाद करीब 2.50 बजे सप्लाई बहाल की। उधर विकास नगर, विस्तार नगर, बिछिया मेंं बिजली आने जाने की सिलसिला जारी रहा।
बक्शीपुर बिजली घर से जुड़े डीबी स्कूल के पास 11 हजार हाई टेंशन तार पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर जाने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। विकास नगर में भी लोकल फाल्ट की वजह से बिजली बाधित रही। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने पानी में भीग कर फाल्ट को दुरूस्त करवाया। इसके बाद इलाके में बिजली सप्लाई बहाल की गई। बारिश में बिजली कर्मचारियों को कार्य करने में दिक्कत हुई। इसके बाद भी बिजली सप्लाई दुरूस्त करने में लगे रहे। उनके प्रयास से ही बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी।
ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर