मोहद्दीपुुर उपकेंद्र से जुड़े बिछिया में गुरुवार को लो-बोल्टेज की समस्या पूरे दिन रही. इसकी वजह से कंज्यूमर्स को परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन भर फॉल्ट को ढ़ूढने में लगे रहे.

गोरखपुर: बिछिया में लगभग 25 पोल पर चढऩे के बाद आखिरकार बिछिया के पार्षद के घर के पास के खंभे पर जंफर कटा मिला। कर्मचारियों ने इसे तत्काल ठीक किया। इसके बाद विद्युत सप्लाई बहाल हो सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

ढूंढ़ते रहे फाल्ट


फाल्ट की तलाश में बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को रेलवे लाइन के किनारे कटेे केबल को भी चेक किया। हालांकि यहां रात में भी बिजली आती-जाती रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों की तत्परता से गुरुवार शाम 4:30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। बिजली निगम के एक्सईएन लवलेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में लोड ज्यादा होने से समस्या हुई है। कर्मचारी फाल्ट तलाशने के लिए पेट्रोलिंग कराई गई। बिछिया एरिया में एक बिजली पोल का जंफर उड़ा मिला। एसई शहर ई। लोकेद्र बहादुर सिंह ने बताया कि संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से थोड़ी समस्या हुई। इसके बावजूद भी अवर अभियंता के सहयोग से फाल्ट को दुरूस्त कर सप्लाई बहाल करा दी गई।

Posted By: Inextlive