Gorakhpur News: डीडीयूजीयू से पॉसआउट स्टूडेंट्स को डिग्री पाने के लिए मिल रही तारीख पर तारीख
गोरखपुर (ब्यूरो)। जॉब भी हाथ से चली गई। यह कहना है गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पासआउट कई स्टूडेंट्स का। स्टूडेंट्स ने बताया कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार की तरफ से सिर्फ डेट पर डेट दिया जा रहा है। प्रॉब्लम को तो कभी सुना ही नहीं गया। इधर, यूनिविर्सिटी के जिम्मेदारों की माने तो जिस फर्म को डिग्री की छपाई की जिम्मेदारी दी गई वह लापरवाही कर रही है। हालांकि स्टूडेंट्स का भविष्य तबाह होने के कगार पर पहुंच गया है। बार-बार लगा रहे चक्कर
गोरखपुर यूनिवर्सिटी और एफिलिऐटेड कॉलेज के स्टूडेंट्स डिग्री के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के चक्कर लगा रहे हैं। आलम यह है कि सालों से उन्हें सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है। डिग्री न मिलने से वह परेशान हैं। जबकि साल भर के अंदर डिग्री मिलने का नियम है। यही नहीं डिग्री में संशोधन के लिए भी टरकाया जा रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पास हुए, फीस दी अब इंतजार
स्टूडेंट्स ने बताया कि 2018-20 सत्र में पीजी में नामांकन कराए थे, सभी परीक्षाएं देकर पास भी हुए। समय से फीस जमा की लेकिन अभी तक डिग्री नहीं मिली। इससे जॉब के लिए कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी आने पर एक डेट दी जाती है। उस डेट पर आने पर पता चलता है अभी नहीं मिलेगा। फिर एक नई डेट बताकर टरका दिया जाता है। पांच साल बाद भी नहीं मिली डिग्री विश्वविद्यालय के 2017, 2018-20, 2019-21 सत्र के स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित हो चुका है। लेकिन डिग्री अभी तक नहीं मिल सकी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में डिग्री न मिलने के अलावा भी समय से सत्र पूरे नहीं हो रहे हैं। एग्जाम भी समय से नहीं हो रहा। जिस कारण यहां के छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। 2018 में नामांकित छात्रों की डिग्री 5 साल पूरा होने के बाद भी नहीं मिली।2 साल पहले कोर्स कम्पलीट हो गया लेकिन अभी तक डिग्री नहीं मिली। बार बार-डिग्री देने वाले अकाउंटेंट ऑफिस में नहीं मिलते और अगर मिलते हैं तो दूसरी डेट पे आने को कहते हैँ। फ़ोन करने पर कभी नहीं उठाते हैं। - आकाश बीए.
यूनिवर्सिटी से डिग्री मिलने की दिक्कत के चलते दो साल पूरे हो गए। जब भी यूनिवर्सिटी जाकर डिग्री की मांग की टरका दिया गया। समझ में नहीं आ रहा कि अब क्या किया जाए। शिकायत करना भी बेकार साबित हो रहा है। -अंकुर, बीए.जॉब करना चाहता हूं, एक साल पहले पढ़ाई कंप्लीट कर ली लेकिन डिग्री के लिए विभाग का चक्कर काट रहा हूं। डिग्री न मिलने से जॉब मिलने में परेशानी हो रही है। शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -नारायण पाठक, बीएडिग्री की मांग जब भी की जाती है, एकाउंटेंट कहते हैँ कि रजिस्टर नहीं भेज पा रहे हैं। काम का काफी ओवरलोड है। पीजी। के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन लिया है लेकिन अभी तक डिग्री नहीं मिली। जिससे एडमिशन कैंसिल होने का भी डर है।-विकास, बीएससी डिग्री में नाम गलत हो गया था, संशोधन के लिए मई माह में अप्लाई किया था। संशोधन तो दूर पुरानी डिग्री भी नहीं लौटाई जा रही है। 10 महीने में 20 से अधिक बार गोपालगंज से गोरखपुर का चक्कर लगा चुकी हैं। कोई प्रॉब्लम नहीं सुन रहा है। -नीतू, बीए