Gorakhpur News: आधी आबादी को लुभाने में लगे राजनीतिक दल
गोरखपुर (ब्यूरो)। आधी आबादी को रिझाने के लिए राजनीतिक दलों ने चुनावों की घोषणा के बाद से ही दांव चलने शुरू कर दिए है। पार्टियां महिलाओं को अपने पाले में करने के लिए 18 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं को लुभाने में लगे हैं। चुनाव में ताकत दिखाई गोरखपुर में कुल दो लोकसभा सीट हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में महिलाओं का पेरेंटेज पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा। इस आर का लोकसभा चुनाव इन युवा वोटर्स के हाथ से होगा। ये जिस दिशा में चल पड़ेगा, उधर नैया पार लगने में आसानी होगी। युवा वोटर्स की संख्या को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने उन पर फोकस कर दिया है। अभी से ही रणनीति बनाकर काम करना भी शुरू कर दिया है। इन वोटर्स को साधने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने युवा टीमें बनाई है और उन्हें काम लगा दिया है।
युवाओं में दिख रहा जोश
पहली बार वोटर बने मतदाता तो काफी खुश हैं.उनका जोश हाई हैं। वहीं, अन्य युवा वोटर्स में भी इस बार उत्साह चरम पर देखा जा सकता है। लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होने के कारण वह अपना मत डालकर इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी जरुर सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए अभी से ही पूरी तरह से तैयार हैं।
एक नजर में -जिले की प्रस्ताविक जनसंख्या-52,65,576 पुरुष--27,00,766, महिला-25,64,810-जिले में कुल वोटर-36,32,946-पुरुष--19,54,020-महिला 16,78,676-जिले में कुल मतदान केंद्र-2064-जिले में कुल मतदान स्थल-3678-गोरखपुर लोकसभा में कुल वोटर-20,74,803-कुल पुरुष मतदाता-11,11, 996-कुल महिला मतदाता-9,69,635-बांसगांव लोकसभा में कुल वोटर-18,06,641-कुल पुरुष मतदाता-9,60,879-कुल महिला मतदाता-8,45,674