रूटों पर कम पड़ गई बसें रोडवेज का दावा फेल पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ की वजह से रविवार को रोडवेज की बसेें फुल रही.


गोरखपुर (ब्यूरो) इससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। गोरखपुर डिपो पर रोडवेज बसों में सीट न मिलने की वजह से पैसेंजर्स को प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ा। बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जमा रही। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी सभी ट्रेनें पैक होकर गोरखपुर पहुंची और यहां से जाने वाली ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। पैसेंजर्स रहे परेशानगोरखपुर बस स्टेशन पर रविवार को पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि रूटों पर बसें कम होने के चलते पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा है कि बस के लिए इधर-उधर अभ्यर्थी भटकते नजर आए। बसें मिली भी तो सीटे कम पड़ गई। इससे अन्य पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोकल रूटों पर भी बसों के लिए मारामारी रही। किया था 400 एक्स्ट्रा बसों का दावा


पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की ओर से विभिन्न रूटों पर 400 एक्स्ट्रा बसें लगाए जाने का दावा किया गया था, लेकिन हकीकत देकर उनके दावों की पोल खुलती नजर आई। परीक्षा छूटने के बाद धीरे-धीरे बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होने लगी। उधर बसों की व्यवस्था के लिए गोरखपुर डिपो के एआरएम इधर-उधर दौड़ लगाते रहें। कुछ रूटों पर बसें कम पड़ गई तो दूसरे रूटों की बसों की व्यवस्था कर रवाना की गई। परीक्षा छूटने के बाद सीधे बस स्टेशन पहुंचा, लेकिन यहां बस नहीं मिली। इंतजार के बाद बस मिली तो काफी भीड़ रही। राजेश कुमार, अभ्यर्थी बसों में भीड़ की वजह से सीटें कम पड़ गई। इसके चलते पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। विशाल यादव, अभ्यर्थी देवरिया जाना है। समय पर स्टेशन पहुंच गया लेकिन यहां पर आने के बाद बस नहीं मिली। बस के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। रामा कुमार यादव, अभ्यर्थी एक घंटे से बस का इंतजार कर रहा हूं। बस मिली भी लेकिन चंद मिनटों पर भर गई। दूसरे बस का वेट कर रहा हूं। रामजनक प्रजापति-अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए एक्स्ट्रा बसें लगाई गई है। सभी रूटों पर बसों को रवाना किया। जिस रूट पर पैसेंजर्स की ज्यादा संख्या थी उन रूटों पर भी बसों का संचालन करवा गया है। महेश चंद्र, एआरएम गोरखपुर डिपो ट्रेनों में रही जबरदस्त भीड़

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों के साथ यहां पर आने वाली ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ नजर आई। स्टेशन पर अभ्यर्थी अपने डेस्टिनेशन के लिए ट्रेन का अनाउंसमेंट होते ही दौड़-भाग करते नजर आए। इतना ही नहीं ट्रेनों के स्लीपर कोच जनरल जैसे नजर आए, जबकि जरनल कोचेज में पांव रखने की भी जगह नजर नहीं आई। एसी कोचेज कुछ गनीमत रहे, लेकिन थर्ड एसी के कंपार्टमेंट में भी अभ्यर्थियों ने कब्जा करने में कसर नहीं छोड़ी, बड़ी मुश्किल के साथ लोगों ने अपनी यात्रा पूरी की।

Posted By: Inextlive