चोरी गए सामान और पैसे की नहीं हो पाती है रिकवरी. शाहपुर में सक्रिय है चोरों का गैंग. बशारतपुर निवासी राहुल कुमार गुप्ता की एचएन सिंह चौराहे श्रृंगार की दुकान है. सोमवार की देर रात चोर ने दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए कैश और सामान उड़ा दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पीडि़त की तहरीर ने शाहपुर थाने में सोमवार को तहरीर दी है। ये तो केवल एक मामला है, शाहपुर थाना क्षेत्र में बीते 12 जनवरी को भी पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया था। जिले में पुलिस माफिया, लुटेरे और इनामी बदमाशों को तो पकड़ ले रही है, लेकिन चोरों की गैंग को अपने जाल में फंसाने में काफी हद तक नाकाम हैं। हालत ये है कि चोरी का मुकदमा तो दर्ज कर लिया जा रहा है, लेकिन चोर और चोरी गई रकम की रिकवरी कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। चोर ने सेंट्रल लॉक भी तोड़ दिया


बशारतपुर निवासी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह वह सोमवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर आ गए। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो बाहर सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था। दुकान का दोनों ताला और सेंट्रल लॉक टूटा था। शटर आधा उठा था, अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और कैश काउंटर का लॉक भी टूटा था। राहुल ने फौरन डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी।कैमरा तोड़ा फिर तोड़ा दुकान का ताला

दुकान की डीवीआर में सीसीटीवी तोडऩे से पहले की सारी घटना कैद थी। सीसीटीवी में एक युवक बाइक से आता दिखा जो दुकान के अंदर हेलमेट लगाए और मफलर से मुंह बांधे है। वह देखने में गोरा है। उसने दुकान का ताला तोडऩे से पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी है। 12 जनवरी को पांच दुकानों को टूटा तालाशाहपुर थाना क्षेत्र में ही जंगल सालिकराम और आदित्यपुरी कालोनी में शुक्रवार को 5 दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने सामान समेत कैश उड़ाया था। पीडि़तों ने शाहपुर थाने में जाकर इसकी तहरीर भी दी थी। कुछ ही दिन बीते थे कि एक बार फिर शाहपुर एरिया की दुकान का ताला टूट गया। पकड़े गए चोर, नहीं हुई रिकवरीसुशांत सिटी में साल 2022 में 22 अगस्त को रवींद्र गिरी का घर चोरों ने खंगाल दिया था। रविंद्र अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन पर्व में घर में ताला बंद कर अपने गांव गए थे। उसी दिन चोरों ने घर का ताला तोड़कर 4 लाख रुपए कैश और तीन लाख के गहने उड़ा दिए। रविंद्र का कहना है कि चोरी में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन चोर गए पैसे और गहने आज तक नहीं मिले।

शाहपुर हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज के आधार पर बहुत जल्द चोर को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive