Gorakhpur News : प्लास्टिक पार्क : पेट्रोलियम और रसायन मंत्रालय से मिली हरी झंडी
गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में इंडस्ट्रियलिस्ट को बढ़ावा देने और उद्योग लगाने के लिए लगातार जिला प्रशासन और गीडा प्रशासन जुटा हुआ है। इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के समीप औद्योगिक गलियारे के ग्राम भगवानपुर में 88 एकड़ क्षेत्रफल में 70 करोड़ रुपए की लागत से प्लास्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी। प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार के पेट्रो एवं रसायन मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। गीडा की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और अगले तीन माह में यहां भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद एसपीवी का गठन किया जाएगा। धुरियापार के टाउनशिप का मास्टर प्लान
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के मास्टर प्लान का लास्ट फेज में है। गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि इस टाउनशिप को धुरियापार एरिया के 18 ग्रामों में अधिसूचित 8385 एकड़ भूमि के दायरे में बसाया जाएगा। इसके लिए मेसर्स आरईपीएल द्वारा तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान लास्ट फेज मेंं है। फाइनल मास्टर प्लान के पूर्व प्री ड्राफ्ट का प्रेजेंटेशन सीएम के समक्ष हो चुका है। फाइनल मास्टर प्लान में कुल क्षेत्रफल में 37.07 प्रतिशत क्षेत्र औद्योगिक, 20.05 प्रतिशत आवासीय, 13.39 प्रतिशत पीएसपी, 5.81 प्रतिशत व्यावसायिक, 14.50 प्रतिशत हरित-खुला क्षेत्र और 9.18 प्रतिशत सड़क व अन्य सुविधाओं के लिए प्रस्तावित किया जा रहा है।30 नवंबर को सीएम करेंगे फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यासगीडा के सेक्टर 13 में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल रेडीमेड गारमेंट के उद्यमियों के लिए 2.68 एकड़ भूमि पर 33.92 करोड़ रुपए की लागत से फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। गीडा के स्थापना दिवस 30 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ फ्लैटेड फैक्ट्री और रेडीमेड गारमेंट पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में रेडीमेड गारमेंट की 80 यूनिट लग सकेंगी और 40 मार्केटिंग आउटलेट भी बन सकेंगे। गीडा में ही रेडीमेड गारमेंट पार्क की भी स्थापना की जा रही है। रेडीमेड गारमेंट पार्क में अब तक 40 उद्यमियों को जमीन भी आवंटित कर दी गई है।