Gorakhpur News: फार्मेसी, एमएस और बीसीए की 18 को होगी प्रवेश परीक्षा
परीक्षा की तिथि की औपचारिक घोषणा विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को कर दी। उधर विश्वविद्यालय ने इन पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब पांच सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी।प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि डीफार्म की 66 सीटों के लिए अब तक 416 आवेदन आए हैं जबकि बीफार्म के लिए भी अब तक 454 आवेदन आए हैं। इसी तरह नाइलिट (नेशनल इंस्टीट््यूट आफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी) के साथ संयुक्त रूप से संचालित होने वाले एमएस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रम की 33 सीटों के लिए अब तक 38 तथा बीसीए इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस और बीसीए इन इंटरनेट आफ ङ्क्षथग्स के लिए अब तक 220 आवेदन पंजीकृत हुए हैं।