गोला तहसील में बड़हलगंज क्षेत्र के बगहा देवार गांव में सरयू नदी के कटान से खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को डीएम कृष्णा करुणेश आपदा प्रभारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार ङ्क्षसह के साथ कटान स्थल पर पहुंचे और अभी तक स्कूल एवं आबादी को बचाने के लिए पर्याप्त उपाय न किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई. नदी कटान करते हुए प्राथमिक विद्यालय के नजदीक आ चुकी है और आबादी भी इससे प्रभावित हो सकती है.

गोरखपुर : डीएम ने बाढ़ खंड दो के अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द कटान रोकने के उपाय कर स्कूल एवं आबादी को सुरक्षित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए रात में भी काम किया जाए। उन्होंने कहा कि पानी कम होने के बाद यहां कटान रोकने के लिए स्थाई उपाय किए जाएंगे। यहां दो से तीन ठोकर बनाए जा सकते हैं या बांध का प्रस्ताव भेजा जा सकता है।

बगवा देवार गांव में सरयू नदी उतरते समय तेजी से कटान कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक दो साल में लगभग 150 मीटर तक कटान करते हुए नदी अब आबादी के निकट पहुंच चुकी है। दैनिक जागरण इस समस्या को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है। सोमवार के अंक में लोगों द्वारा कटान के भय से अपने घर उजाडऩे की खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डीएम मौके पर पहुंचे। नदी वहां प्राथमिक स्कूल के निकट आ चुकी है। इसके साथ ही लगभग एक दर्जन आवास भी हैं। डेरवा संवाददाता के अनुसार डीएम प्राथमिक विद्यालय के पास कटान का निरीक्षण करने के बाद आबादी की ओर पहुंचे तो वहां बचाव कार्य शुरू ही नहीं हुआ था। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द कटान रोकने के उपाय करने का निर्देश दिया। गांव की चंद्रावती, आशा, संगीता, बेचनी, धाना देवी, गीता, गेना देवी, पाना देवी, उमा, सुमन, सुमित्रा, सोनमती, शकुन्तला, मनभावती, मीना देवी, लालमती आदि महिलाओं ने रोते हुए उनसे अपने घर बचाने की गुहार लगाई। डीएम ने ग्रामीणों को गांव बचाने का आश्वासन दिया।
ऊंचे स्थान पर बनेगी पानी की टंकी


बगहा देवार के ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने जिलाधिकारी से कहा कि गांव में पानी की टंकी, सोलर पैनल व जनरेटर बाढ़ के पानी से डूब गये थे। जिस पर डीएम ने टंकी को वहां से हटाकर ऊंचे स्थान पर बनाने का निर्देश दिया। एडीएम वित्त व राजस्व विनीत ङ्क्षसह ने गांव में कटान में बह गए झोपडिय़ों के पीडि़त परिवारों को तत्काल सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम राजू कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड वैभव ङ्क्षसह, खंड विकास अधिकारी घीसम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive