Gorakhpur News : सारथी पोर्टल पर ब्रेक, 50 के नहीं बने परमानेंट डीएल
गोरखपुर (ब्यूरो)।120 आवेदकों का स्टाल बुक किया गया था। शुक्रवार की सुबह से ही डीटीआई में परमानेंट और लाइसेंस का रिन्युअल कराने वाले आवेदकों के आने का सिलसिला जारी रहा। काउंटर पर फोटो खिचवाने वालों की लाइन लगी रही। करीब 11.30 बजे से ही सारथी पोर्टल काम नहीं कर रहा है। एक कर्मचारी ने बताया कि साफ्टवेयर में प्राब्लम होने की वजह से सिस्टम नहीं खुल रहा है। 50 आवेदकों का परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सका। इतना ही नहीं रिन्युअल कराने वालों को भी यह परेशानी झेलनी पड़ी। शाम तक करते रहे इंतजार
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक शाम तक काउंटर पर खड़े होकर साफ्टवेयर ठीक होने का इंतजार करते रहे। लेकिन सिस्टम ठीक नहीं हुआ। घोषकंपी के रहने वाले आदित्य गुप्ता ने परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। उन्हें 3 बजे का टाइम दिया गया लेकिन साफ्टवेयर काम नहीं करने की वजह से लाइसेंस नहीं बना। वहीं रुस्तमपुर के आर्यन सिंह अपने लाइसेंस का रिन्युअल कराने के लिए पहुंच मगर उन्हें भी मायूसी हाथ लगी और वह घर लौट गए। जिन अभ्यर्थियों का स्लाट बुक था और उनका लाइसेंस नहीं बना है। वह शनिवार को डीटीआई पहुंच कर अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। सारथी पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी होने से दिक्कत हुई।
राघव कुशवाहा, आरआई आरटीओ