दिवाली के मौके लगने वाले पटाखे की दुकान लगाने के लिए माननीय से जुगाड़ लगाए जा रहे हैैं. एक तरफ जहां सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में अस्थाई पटाखे की दुकान लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एडीएम सिटी व डीएम आफिस में माननीय से जुगाड़ लगाने के मामले भी आ रहे हैैं. आने वाले दिनों में जहां नगर निकाय चुनाव है तो वहीं अपने शुभचितंकों के लिए दुकान लगाने के लिए परिमशन दिए जाने की सिफारिश भी हो रही है. अधिकारियों के पास भी फोन आने से वह भी टेंशन में हैं और आश्वासन दे रहे हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि अस्थाई पटाखा के दुकान के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में आवेदन चल रहा है। उनके पास दुकान लगवाने के लिए रोज सिफारिशी कॉल आ रही है। सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह बताते हैैं कि अस्थाई दुकान के लिए तीन दिन की परमिशन है। सबसे ज्यादा दुकान की डिमांड चंपा देवी पार्क व कचहरी क्लब मैदान के लिए आ रही है। जो दुकान से पहले से लगते आ रही हैैं, उन्हें भी पहली प्राथमिकता दी जाएगी। जगह मिलने पर ही नए लोगों पर विचार किए जाएंगे। जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैैं, कुछ माननीयों के भी फोन आ रहे हैैं। कुछ पार्षद भी हैैं, जो अपने मोहल्ले के लोगों के लिए सिफारिश कर रहे हैैं। 600 से ज्यादा आ चुके हैैं आवेदन


इस बार दिवाली में सिटी के 12 स्थानों पर पटाखे की दुकानें लगाई जानी है। इसके लिए तीन दिन के लिए आवेदन फॉर्म दिए जा रहे हैैं। संबंधित थाना की रिपोर्ट और फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आने के बाद चालान रसीद जमा करनी है। इसके बाद ही फॉर्म जमा किए जा रहे हैैं। सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में तैनात क्लर्क संजय बताते हैैं कि अब तक 600 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैैं, आवेदन करने की प्रक्रिया

- आवेदन करे दौरान 500 रुपए चालान एसबीआई बैैंक में जमा करना होगा - संबंधित थाने की रिपोर्ट लगानी होगी। - इसके साथ फायर बिग्रेड की तरफ से रिपोर्ट जमा करना होगा- 630 रुपए के इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होगा। इन जगहों पर लगेगा पटाखे की दुकान स्थान - इव वर्ष आवेदन की संख्या 1- कचहरी क्लब टाउनहाल का मैदान - 692- राजकीय जुबली इंटर कॉलेज का मैदान - 253- जनता इंटर कालेज का मैदान, चरगावां - 30 4- दयानंद इंटर कालेज का मैदान - 395 - राजकीय पुल्ड आवास का मैदान, बरगदवां - 226- नीनाथापा इंटर कालेज का मैदान - 34 7- डीबी इंटर कालेज का मैदान - 37 8- डीएवी डिग्री कालेज का मैदान - 29 9 - राजकीय पालिटेक्निक छात्रावास का मैदान 10- लक्ष्मीशंकर खरे पार्क - 511 - चंपा देवी पार्क, तारामंडल गोरखपुर - 18912 - सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज, शास्त्री चौक - 47

Posted By: Inextlive