बदलते मौसम में लापरवाही भारी पड़ रही है. दिन में तेज धूप होने से लोगों ने गरम कपड़े पहनने कम कर दिए हैं. जबकि अभी सुबह-शाम व रात में ठंड है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस वजह से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। डॉक्टर्स का कहना है कि दिन में तेज धूप, शाम में सिहरन और रात में ठंड के चलते तापमान में तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से सर्दी, खांसी, बुखार के लोग शिकार हो रहे हैं। अस्थमा और पेट के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। दो हजार मरीज रोज पहुंच रहे अस्पताल


जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन ओपीडी में दो हजार से ऊपर मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें अस्थमा, ब्लड प्रेशर व सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या 30 परेसेंट है। वहीं 10 परेसेंट में डायरिया, उल्टी, हृदय व अन्य बीमारियों के मरीज हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसे हल्के में न लें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ेगी। इस समय ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ। बीके सुमन ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार व अस्थमा के मरीज बढ़ गए हैं। सुबह-शाम को ठंड पड़ रही है। दोपहर में तेज धूप हो रही है। इसलिए लोग सुबह-शाम भी गर्म कपड़े नहीं पहन रहे हैं। इसकी वजह से बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे करें बचाव

सुबह-शाम गरम कपड़े पहनेंबुजुर्ग धूप निकलने के बाद ही टहलने जाएं नियमित टहलें व योगाभ्यास करेंगुनगुने पानी से नहाएं और पीएं ठंडी चीजों का सेवन न करेंहरी सब्जियां व फलों का सेवन करें जिला अस्पताल दिन ओपीडी शुक्रवार 1909गुरुवार 1386मंगलवार 740सोमवार 1940मंगलवार 1850बुधवार 1908बीआरडी मेडिकल कॉलेज दिन ओपीडी शुक्रवार 2001गुरुवार 1910मंगलवार 1572सोमवार 1899मंगलवार 2000बुधवार 2015

Posted By: Inextlive