लोकसभा चुनाव नजदीक है शहर में चुनाव को लेकर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. जहां एक तरफ गाडिय़ों को रोक कर चेकिंग की जा रही वहीं दूसरी ओर सिटी के कुछ होटल और गेस्ट हाउस ऐसे भी हैं जहां बिना आईडी कार्ड के आसानी से रूम मिल जाते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बस कुछ रुपये दीजिए और मनचाहा कमरा लेकर मनमाना कीजिए। पुलिस का भी कोई डर नहीं, सब होटल के कर्मचारी संभाल लेंगे। इस बात की पुष्टि के लिए जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम शहर के कुछ होटल और गेस्ट हाउस पर पहुंची।टाइम- 1:00 पीएमपुकार गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन रोड रिसेप्शनिस्ट- बताइए सर, रूम लेना है आपको?रिपोर्टर- हां। अवैलेबल है?रिसेप्शनिस्ट- हां सर, अवैलेबल है। कितने रूम चाहिए आपको?रिपोर्टर- दो लोगों के लिए चाहिए एक रूम। क्या रेट होगा?रिसेप्शनिस्ट- सर 1280 रुपये इनक्लूडिंग जीएसटी एसी और 880 रुपये नोन एसी।रिपोर्टर- एसी रूम चाहिए।रिसेप्शनिस्ट- ठीक है सर। आप आईडी कार्ड दे दीजिए।रिपोर्टर- क्या चाहिए आईडी कार्ड में?रिसेप्शनिस्ट- आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। कोई भी गवर्मेंट आईडी कार्ड।रिपोर्टर- मैं जल्दी में आईडी लाना भूल गया। बिना आईडी के पॉसिबल हो तो दे दीजिए।


रिसेप्शनिस्ट- नहीं सर। बिना आईडी कार्ड के रूम नहीं मिलेगा। टाइम- 01:45 पीएमजयसवाल गेस्ट हाउस, धर्मशालारिपोर्टर- रूम अवैलेबल है क्या?रिसेप्शनिस्ट- हां, रूम मिल जाएगा। कितने दिन के लिए चाहिए।रिपोर्टर- एक दिन के लिए चाहिए। बस थोड़ी देर रुकना है।रिसेप्शनिस्ट- हां, मिल जाएगा 700 का है सिंगल रूम दो लोगो के लिये।रिपोर्टर- अच्छा, एसी है या नॉन एसी

रिसेप्शनिस्ट- नॉन एसी रूम है।रिपोर्टर- ठीक है।रिसेप्शनिस्ट- आईडी कार्ड दीजिए।रिपोर्टर- आईडी कार्ड तो नहीं है। भूल गया हूं लाना।रिसेप्शनिस्ट- बिना आईडी कार्ड के मुश्किल है।रिपोर्टर- अरे देख लीजिए, कुछ हो सके तोरिसेप्शनिस्ट- ठीक है, लेकिन पैसा ज्यादा लगेगा फिर।रिपोर्टर- कितना लगेगा?रिसेप्शनिस्ट- 1000 रुपये लगेगा।टाइम- 02:30श्री राम गेस्ट हाउस, खोवा मंडी रोडरिसेप्शनिस्ट- बताइए सररिपोर्टर- रूम उपलब्ध है क्या?रिसेप्शनिस्ट- हां, मिल जाएगा।रिपोर्टर- क्या रेट है रूम का।रिसेप्शनिस्ट- कितने लोग हैं आप लोग?रिपोर्टर- दो लोग हैं।रिसेप्शनिस्ट- 1180 रुपये विथ जीएसटी है सिंगल रूम। दो लोग आराम से रह लेंगे।रिपोर्टर- अच्छा ठीक है रूम दिखाइयेरिसेप्शनिस्ट- ठीक है।गेस्ट हाउस का रूम देखने के बाद रिपोर्टर- रूम अच्छा है यही डन कर दीजिए।रिसेप्शनिस्ट- ओके दोनों लोग की आईडी दे दीजिए।रिपोर्टर- आईडी तो नहीं होगी।रिसेप्शनिस्ट- बिना आईडी के रूम नहीं मिलेगा। कम से कम एक लोग की आईडी चाहिए रिपोर्टर- देख लीजिए, थोड़े पैसे एक्स्ट्रा ले लें।रिसेप्शनिस्ट- नहीं सर, कहीं और देख लीजिए यहां तो नहीं मिल पाएगा।काले कारनामों की लम्बी लिस्ट -गोरखपुर में होटल, गेस्ट हाउस, लॉज बड़ी संख्या में हैं।

-तमाम होटल, गेस्ट हाउस बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं।
-होटलों में बिना आईडी के आसानी से रूम मिल जाता है जिसका फायदा अपराधी उठाते हैं।-होटलों में जुए के अड्डे संचालित होते पकड़े गए हैं।-अनमैरिड को घंटे के हिसाब से रूम देने का चलन बढ़ गया है।-होटलों के कमरों में नशाखोरी भी खूब हो रहा है।-सिटी में मौजूद तमाम होटल, गेस्ट हाउस अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।होटल, गेस्ट हाउस के लिए बने हैं सख्त नियम-रूम लेने वाले के पास गवर्नमेंट का आईडी होना अनिवार्य है।-आईडी की बकायदा जांच होनी चाहिए।-होटल, गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए।-फुटेज की रिकार्डिग कुछ दिनों तक सुरक्षित रखना है।-होटल, गेस्ट हाउस में अगर कोई विदेशी ठहरता तो इसकी जानकारी डेली टूरिज्म डिपार्टमेंट को देनी होगी।-किसी संदिग्ध की मौजूदगी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देनी होगी।

Posted By: Inextlive