हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले गोलघर में अगर आप खरीदारी करने जा रहे हैं तो अब पार्किंग की टेंशन छोड़ दीजिए. गोलघर एरिया में अब वैलेट पार्किंग की शुरुआत हो गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यहां के कुछ बड़े व्यापारियों ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए वैलेट पार्किंग की शुरुआत की है। इससे उन्हें काफी सहूलियत हो रही है। ऐसे होती है वैलेट पार्किंगगोलघर के प्रमुख व्यापारियों की दुकानों पर वैलेट पार्किंग का काउंटर लगाया गया है। यहां उनके ड्राइवर मौजूद रहते हैं। कार से कस्टमर के दुकान पर पहुंचते ही ये कार की चाबी लेते हुए उनसे पूछते हैं कि उनकी कार में कोई कीमती सामान तो नहीं है? अगर कीमती सामान होता है तो उसे निकाल लेने को कहते हैं। सामान निकालने के बाद ड्राइवर कार को नगर निगम की पार्किंग में ले जाकर खड़ी कर देते हैं। कस्टमर खरीदारी के बाद जब बिलिंग कराते हैं तभी ड्राइवर कार वापस लाकर कस्टमर को सौंप देते हैं। ये सर्विस पूरी तरह फ्री होती है।चालान से बचाने को कवायद


व्यापारियों ने बताया कि कस्टमर पहले दुकान पर आते थे तो उन्हें पार्किंग की दिक्कत होती थी। उन्हें दुकान से काफी दूर जाकर गाडिय़ों को पार्क करना पड़ता था और अगर कहीं सड़क किनारे उन्होंने गाड़ी पार्क कर दी तो चालान कट जाता था। इससे वह इस एरिया में खरीदारी करने से कतराते थे। ऐसे में अब गोलघर एरिया में वैलेट पार्किंग की सुविधा शुरू की गई है।

व्यापारियों को मिलती छूटगोलघर के व्यापारियों ने बताया कि कस्टमर को ये सुविधा बहुत पसंद आई है। हालांकि इस सुविधा में व्यापारियों काफी पार्किंग शुल्क भरना पड़ रहा था। तब गोलघर के व्यापारियों ने नगर निगम के अफसरों से संपर्क किया। अब नगर निगम ने व्यापारियों को पार्किंग फीस में छूट देना शुरू किया है।गोलघर में दो पार्किंगसिटी के गोलघर एरिया में नगर निगम की दो पार्किंग संचालित होती है। एक मल्टीलेवल पार्किंग जलकल बिल्डिंग में चल रही है। वहीं दूसरी पार्किंग पार्क रोड पर चल रही है। दोनों पार्किंग के बीच करीब आधा किमी का अंतर है, ऐसे में लोगों को गाडिय़ां पार्क करने में दिक्कत आती है।कतराने लगे थे लोगगोलघर में महत्वपूर्ण दुकानें होने के कारण सिटी के लोग यहीं खरीदारी पसंद करते हैं, लेकिन पार्किंग की समस्या के कारण वे इधर आने से कतराने लगे थे। इसकी वजह से यहां के व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा था। तब व्यापारियों ने यह सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया।जाम भी होगा खत्म

गोलघर में यह सुविधा उपलब्ध होने से अब जाम की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। पहले गोलघर में लोगों को अक्सर जाम में परेशान होना पड़ता था और अक्सर वाहन का चालान भी कट जाता था।दुकान पर आने वाले कस्टमर को पार्किंग की किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए उन्हें वैलेट पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। ये सुविधा पूरी तरह से फ्री है।वैभव सराफ, व्यापारीगोलघर एरिया में पार्किंग एक बड़ी समस्या थी, ऐसे में कस्टमर को पार्किंग में दिक्कत न हो इसके लिए वैलेट पार्किंग की सुविधा शुरू की गई है।संजय अग्रवाल, व्यापारीसड़क पर वाहन की पार्किंग से वाहनों का चालान हो जाता था। ऐसे में हमारे यहां जो भी कस्टमर आते हैं उन्हें वैलेट पार्किंग की सुविधा दी जाती है।रक्ष ढिंगरा, व्यापारी

Posted By: Inextlive