शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचे व्यक्ति से चौकी प्रभारी एसी लगवाने का दबाव बना रहे थे. 40 हजार रुपये देने के लिए कई बार फोन भी किया. असमर्थता जताने पर धमकाने लगे. परेशान होकर उसने चौकी प्रभारी के रुपये मांगने की बात अपने फोन में रिकार्ड कर ली. तीन दिन पहले पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को मामले की जानकारी देने के साथ ही रुपये मांगने की रिकार्डिंग सुनाई. एसपी उत्तरी मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस कार्यालय पहुंचे गीडा क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने एसएसपी को बताया कि कुछ दिन पहले वह एक मामले में चौकी प्रभारी से मिलने गया था। चौकी में पहुंचने पर उन्होंने बताया कि यहां बहुत गर्मी लगती है, एसी लगवा दीजिए। दबाव में उसने हामी भर दी। उसके बाद चौकी प्रभारी फोन करके नयी एसी लगाने के लिए 40 हजार रुपये देने का दबाव बनाने लगे। 20 हजार रुपये देने को तैयार था, लेकिन वह पूरे रुपये मांग रहे थे। असमर्थता जताने पर धमकाने लगे। शिकायतकर्ता ने एसएससी को बातचीत की रिकार्डिंग भी सुनाई, जिसमें चौकी प्रभारी रुपये मांग रहे थे। इसी चौकी प्रभारी पर कुछ दिन पहले महिला ने पिटाई करने का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को मनबढ़ ने अगवा कर लिया था। शिकायत करने पर चौकी प्रभारी ने आरोपितों के प्रभाव में उसके साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर चौकी में ही पीट दिया, जिसकी वजह से उसके कान का पर्दा फट गया था।


चौकी प्रभारी पर एसी लगवाने के लिए रुपये मांगने की शिकायत मिली है। एसपी उत्तरी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में अगर आरोप की पुष्टि हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- डा। गौरव ग्रोवर, एसएसपी

Posted By: Inextlive