अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स गोरखपुर में सोमवार से सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी शुरुआती ओपीडी पेट रोग गैस्ट्रो और हृदय रोग कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों से शुरू की जा रही है. इसके बाद न्यूरोलॉजी की ओपीडी शुरू करने की तैयारी है.


गोरखपुर(ब्यूरो): पेट रोग विशेषज्ञ डॉ। सौरभ केडिया द्वितीय तल पर कंमरा नंबर 213 और हृदय रोग के डॉ। आशुतोष त्रिपाठी भी द्वितीय तल के कमरा नंबर 211 में मरीजों को परामर्श देगे। इसके अलावा अगले सप्ताह में न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर भी कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इन दोनों विभागों के मरीज हर दिन एम्स में पूछताछ के लिए काउंटर पर आते हैं। एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ। अरुप मोहंती ने बताया कि हृदय रोग विभाग की ओपीडी सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। इस दिन डॉ आशुतोष त्रिपाठी मरीजों को देखेंगे। वहीं, पहले से तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मो। आतिफ खान की ओपीड़ी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा गैस्ट्रो विभाग के डॉ। सौरभ केडिया सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मरीजों को देखेंगे।

एम्स के 56 नर्सिंग ऑफिसर हटाने का मामला सीएम तक पहुंचा
दो नर्सिंग ऑफिसरों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पदों को निरस्त न करने की मांग कीआउटसोर्सिंग पर 2019 से तैनात है नर्सिंग ऑफिसर गोरखपुर। गोरखपुर एम्स में आउटसोर्सिंग पर तैनात 56 नर्सिंग ऑफिसर को हटाने का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में शुक्रवार को नर्सिंग ऑफिसर 56 पदों को निरस्त करने की मांग की गई।


सीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि अचानक मिले नोटिस के कारण 56 परिवार मानसिक रूप से परेशान हैं। उनकी नियुक्त एक निजी संस्था की तरफ से 2019 में की गई थी। इसके बाद से वह एम्स में लगातार सेवा दे रहे हैं। इस दौरान कोरोना जैसी महामारी में भी काम किया गया, लेकिन अचानक कंपनी तरफ से सितंबर में हटाने की नोटिस दे दी गई है।ड्यूटी में नहीं मिलती कोई छुट्टïी बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम को आठ बजे तक ड्यूटी की जाती है। इसके अलावा न कोई सीएल और न ही कोई ईएल लिया जाता है। केवल एम्स में अवकाश के दिन ही छुट्टी मिलती है। आज तक कोई शिकायत भी नहीं है। इसके बाद भी कंपनी की तरफ से एक माह का नोटिस देकर निकाला जा रहा है। इस पर सीएम ने आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive