Gorakhpur News : 30 जनवरी के बाद होगा आयुष यूनिवर्सिटी की ओपीडी का इनॉगरेशन
गोरखपुर (ब्यूरो)।आदर्श आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग ने मकर संक्रांति के मौके पर उद्घाटन के लिए परमिशन नहीं दी है। जिला प्रशासन के मुताबिक, 30 जनवरी को गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों किए जाने की संभावना है।नवंबर में होना था उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास से जिले के भटहट के पिपरी में 220 करोड़ रुपए से आयुष यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। यूनिवर्सिटी के निर्माण का ठेका विजय निर्माण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है। फर्म ने इसका निर्माण कार्य मार्च 2022 में शुरू किया था। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष यूनिवर्सिटी के ओपीडी बनकर तैयार हो चुका है। इसका इनॉगरेशन 20-30 नवंबर के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होना था, लेकिन नहीं हो सका। फिर मकर संक्रांति के मौके पर ओपीडी का उद्घाटन किए जाने की तैयारी हुई, लेकिन आचार संहिता के कारण इसे पोस्टपोन करना पड़ा है। 50 एकड़ का है परिसर
कुलसचिव आरबी सिंह के मुताबिक, आयुष यूनिवर्सिटी का वीसी आवास बनकर तैयार हो गया है। आयुष यूनिवर्सिटी 50 एकड़ में का परिसर है। जिसमें आयुष यूनिवर्सिटी भवन, ब्वॉयज व गल्र्स हास्टल, कुल सचिव, वित्त नियंत्रक, शिक्षक व कर्मचारियों के आवास भी बना जा रहे हैैं। आयुष यूनिवर्सिटी में चौदह आयुर्वेद, चौदह होमियोपैथिक और दस यूनानी के संकाय बन रहे हैैं। योग और प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा भी रहेगी। आयुष यूनिवर्सिटी का ओपीडी, वीसी रेजीडेंस, कर्मचारियों के आवास बनकर तैयार हो चुके हैैं। इसका उद्घाटन सीएम के हाथों मकर संक्रांति के मौके पर किए जाने के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांगी गई थी। लेकिन परमिशन नहीं मिली। 30 जनवरी के बाद उद्घाटन किया जाएगा। - कृष्णा करुणेश, डीएम