Gorakhpur News : आयुष यूनिवर्सिटी में एक फरवरी से चलेगी ओपीडी, सीएम करेंगे उद्घाटन
गोरखपुर (ब्यूरो)।निर्देश दिया कि समय से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाए। पार्किंग की व्यवस्था बेहतर की जाए, जिससे की कार्यक्रम के दिन आने-जाने वालों को कोई परेशानी न हो। भटहट के पिपरी में आयुष यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य का निरीक्षण सीएम योगी कर चुके हैं। काम करा रही संस्था को निर्देश दिया गया था कि जल्द निर्माण कार्य पूरा करें, जिससे की ओपीडी शुरू हो सके। लेकिन, इसके बाद भी संस्था काम में तेजी नहीं दिखा पाई थी। यही वजह है कि नए साल में होने वाले उद्घाटन समारोह की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। वीसी डॉ। एके सिंह ने बताया कि संस्था ने जनवरी माह में ओपीडी चलाने के लिए भवन का निर्माण कर सौंप दी है। सीएम से ओपीडी के उद्घाटन के लिए समय मांगा गया था, जिस पर सीएम कार्यालय से एक फरवरी को उद्घाटन का समय मिल गया है। सीएम के हाथों ओपीडी का उद्घाटन होगा। इन विभागों की चलेगी ओपीडी
वीसी ने बताया कि आयुष यूनिवर्सिटी में पहले आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी की ओपीडी चलेगी। इसके बाद धीरे-धीरे ओपीडी का विस्तार किया जाएगा। दूसरे चरण में योगा और नेचुरोपैथी की ओपीडी चलाई जाएगी। बताया कि यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अनुमित भी मिल गई है।