Gorakhpur News : बीआरडी में मानसिक मरीजों का ऑनलाइन इलाज
गोरखपुर (ब्यूरो)।काउंसलर मानसिक मरीजों को फोन पर परामर्श देंगे। जरूरत पडऩे पर वह परामर्श के लिए डॉक्टर की मदद भी लेंगे। उन्हें दवाओं का परामर्श देंगे। यह दवाएं पास के सरकारी अस्पताल या मेडिकल स्टोर पर मिलेंगी। 13.98 लाख का बजट जारीराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के संचालन का खर्च भी एनएचएम वहन करेगा। शासन ने इस केंद्र के लिए 13.98 लाख रुपए का बजट दिया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग को मिली है। इस सेंटर के लिए सीएमओ कार्यालय से 11 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसमें हेल्थ डिपार्टमेंट के मानसिक रोग ओपीडी में तैनात काउंसलर, नर्स और वार्ड ब्वॉय शामिल हैं। विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ। आमिल हयात खान इसके नोडल अधिकारी बने हैं। अब नहीं भटकेंगे मरीज
बीआरडी के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ। आमिल हयात खान ने बताया कि इसका संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में मरीजों को अस्पतालों के चक्कर लगाने होंगे। वे अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से टेली मेडिसिन के जरिए सेल में बैठे विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। उन्हें दवाएं स्वास्थ्य केंद्रों से उपलब्ध करा दी जाएंगी।