Gorakhpur News: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए चार अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन
गोरखपुर (ब्यूरो)। दो अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी हो जाने की उम्मीद विश्वविद्यालय की ओर से जताई जा रही है।
सत्र 2024-25 में प्रवेश की प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह तक पूरी कर लेने की विश्वविद्यालय की योजना थी लेकिन केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के निर्णय के बाद आवेदन फार्म में कुछ परिवर्तन करना पड़ा। इसके अलावा होली की छुट्टियों के कारण भी योजना के क्रियान्वयन में बाधा आई। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की टेङ्क्षस्टग का कार्य चल रहा है। केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के कारण इस दौरान कुछ संशोधन किए गए हैं। दो अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी होने की उम्मीद है। चार-पांच अप्रैल से आनलाइन आवेदन हो सकेगा। अभ्यर्थी प्रवेश के लिए 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे। उसके बाद किसी ने आवेदन में कोई त्रुटि की होगी तो उन्हें संशोधन का मौका दिया जाएगा। इस बार आनलाइन काउंसङ्क्षलग होगी, इसलिए छात्रों को कतारों से तो मुक्ति मिलेगी ही, प्रवेश कार्य भी जल्द पूर्ण हो सकेगा।प्रवेश परीक्षा में शामिल होने को कालेज 10 तक करें आवेदन
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस वर्ष केंद्रीयकृत प्रक्रिया का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो भी सम्बद्ध कालेज इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। कालेजों को यह भी बताना होगा कि वे कौन से कोर्स में कितने छात्र चाहते हैं।चार अप्रैल से आनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लक्ष्य को लेकर कार्य चल रहा है। 15 जून से प्रवेश परीक्षा कराए जाने की योजना है। आनलाइन कांउििसङ्क्षलग के कारण प्रवेश प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। कोशिश है कि 15 जुलाई से नए छात्रों की कक्षाएं भी संचालित होने लगीं।प्रो। पूनम टंडन, वाइस चांसलर, डीडीयूजीयू