Gorakhpur News : निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराएं अधिकारी
गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने कारखानों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए नवाचार पर जोर दिया। संरक्षा को मजबूत बनाने पर बल
एनई रेलवे में चल रही परियोजनाओं की जीएम मंगलवार को समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संरक्षा को मजबूत बनाने पर बल दिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीसरी लाइन के निर्माण, यातायात सुविधाओं के कार्य, समपारों पर संरक्षा संबंधित कार्य, सड़क उपरिगामी पुल और सीमित ऊंचाई के पुल, सिग्नल एवं विद्युतीकरण को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें। इस अवसर पर अपर जीएम अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप जीएम डीके ङ्क्षसह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रधान वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार ङ्क्षसह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, मण्डल रेल प्रबंधक (लखनऊ) आदित्य कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक (वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय एवं मंडल रेल प्रबंधक (इज्जतनगर) रेखा यादव आदि उपस्थित थे।