Gorakhpur News : मैली चादर पर अफसर हुए अलर्ट, वार्डों में मूवमेंट कर जाना हाल
गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने सुशीला से पूछा कि आप कैसी हैं? वार्ड में साफ सफाई होती है् बेडशीट समय से बदली जाती है या नहीं? सुशीला ने बताया, साहब वार्ड में डेली सफाई होती है और अब बेडशीट भी बदली जा रही। बेड नंबर 7 पर भर्ती भटहट की लाईचा देवी ने बताया कि अस्पताल में तो सबकुछ ठीक है, लेकिन बाएं हाथ का ऑपरेशन होने के बाद काफी दर्द होता है। इस पर एसआईसी ने कहा कि दवा मिल रही है तो पेशेंट ने हां में जवाब दिया।
बीआरडी और जिला अस्पताल में पेशेंट्स को दी जा रही मैली चादर के मुद्दे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने प्राथमिकता से उठाया। 'मैली चादर को हो उपचारÓ अभियान पर हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर हरकत में आए। मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर अपनी टीम के साथ शुक्रवार दोपहर आर्थो मेल, आर्थो फीमेल, इमरजेंसी और न्यू बिल्डिंग के विभिन्न वार्डों में निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेड पर बिछाए गए बेडशीट को भी देखा। इस दौरान उन्होंने स्टाफ नर्स से भी बेडशीट बदलने के बार में पूछा तो स्टाफ का कहना था कि कलर कोड के हिसाब से बेडशीट बदली जाती हैं। हालांकि, इसकी हकीकत जानने के लिए उन्होंने एडमिट पेशेंट्स से भी बातचीत की तो एडमिट पेशेंट्स ने जवाब दिया कि बेडशीट बदली जा रही हैं। इस अवसर पर टीम में सीएमएस डॉ। अम्बुज श्रीवास्तव, डॉ। राजेश कुमार, डॉ। बीके सुमन आदि मौजूद रहे। सेंट्रल लॉन्ड्री की मशीनें हुईं चालू इस दौरान सेंट्रल लॉन्ड्री की मशीनें चालू हालत में मिलीं। कपड़ा निचोडऩे वाली एक मशीन खराब मिली तो उसे तत्काल ठीक कराने के लिए फर्म को पत्र लिखने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं बेडशीट की धुलाई और ड्रायर के बाद कर्मचारियों प्रेस करते नजर आए। इस संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि डेली 500 बेडशीट की धुलाई होती है। धुलाई के दौरान बेडशीट को साफ रखने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिला अस्पताल को मिले कंबल और ब्लोवर
ठंड से ठिठुर रहे पेशेंट्स को जिला अस्पताल में राहत मिल गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कंबल और 15 ब्लोवर विभिन्न वार्डो में दिए गए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 3 जनवरी को जिला अस्पताल में दिए फटे कंबल खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने कंबल और ब्लोवर के आर्डर जारी किए थे। इसका असर शुक्रवार को अस्पताल के वार्डो में दिखाई दिया। बेड पर कंबल और वार्ड में ब्लोवर पहुंच गए। एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि वार्डों में पेशेंट्स को नए कंबल दिए जा रहे हैं। साथ ही ठंड से बचाव के लिए अच्छी कंपनी के ब्लोवर भी मंगाए गए हैं।