गोरखपुर लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी. नॉमिनेश का शेड्यूल भी फाइनल हो गया है. लेकिन अगर किसी वजह से आप का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही एक क्लिक पर वोटर बन सकते हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए आप को इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ फार्म नंबर-6 भरना होगा। बताते चलें कि लोकसभा इलेक्शन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का काम किया जा रहा है। डिस्ट्रिक इलेक्शन ऑफिस हर पोलिंग सेंटर में जाकर वोंिटंग लिस्ट पब्लिक से शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही बीएलओ भी अपने एरिया में जाकर वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। साथ ही अपील कर रहे हैं कि 15 अप्रैल से पहले नाम वोटर लिस्ट जुड़वा सकते हैं। टोल फ्री से भी जानकारी


आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके वोटर आईडी कार्ड या वोटिंग स्थल से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लोकसभा चुनाव से संबंधित कंप्लेन कंट्रोल रूम नंबर व टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करके आप नाम जुडवाने संबंधी कई जानकारी ले सकते हैं। इस नंबर पर कॉल आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करनी होगी। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं। एक वेबसाइट में सारी सुविधाएं

नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना है या एड्रेस या मोबाइल नंबर चेंज कराना है या वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना है तो आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद आपको सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म में मिल जाएंगी। यह भी सुविधा ले सकते हैं एक क्लिक पर -वोटर लिस्ट में शामिल व्यक्ति को अगर अपनी डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि में चेंज कराना है तो उसके लिए फार्म 8 भरना होगा। -निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर के मामले में 8 (क) फार्म भरा जाता है। -वोटर हेल्पलाइन एप से भी आप वोटर लिस्ट में अपने नाम इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकते हैं। संसोधन के लिए फार्म भी भर सकते हैं। पब्लिक को किया जा रहा अवेयर वोटर्स को जागरूक करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। जो स्कूलों-कॉलेजों में जाकर नए वोटर्स को वोट डालने के लिए अवेयर कर रही हैं। एरिया वाइज चल रहे अभियान के दौरान दिव्यांगजनों और सीनियर सिटीजंस को घर बैठे वोट डालने संबंधी सुविधा की जानकारी दी जा रही है। एक नजर में -जिले की प्रस्ताविक जनसंख्या-52,65,576 पुरुष--27,00,766, महिला-25,64,810-जिले में कुल वोटर-36,32,946-पुरुष--19,54,020-महिला 16,78,676-जिले में कुल मतदान केंद्र-2064-जिले में कुल मतदान स्थल-3678-गोरखपुर लोकसभा में कुल वोटर-20,74,803

-कुल पुरुष मतदाता-11,11, 996
-कुल महिला मतदाता-9,69,635-बांसगांव लोकसभा में कुल वोटर-18,06,641-कुल पुरुष मतदाता-9,60,879-कुल महिला मतदाता-8,45,674

Posted By: Inextlive