गोरखपुराइट्स के लिए गुड न्यूज है. बहुत जल्द यूपी रोडवेज बसों की तरह इलेक्ट्रिक बसों में भी एमएसटी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. यात्री मोबाइल फोन से भी किराए का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. प्रतिदिन जेब में किराया व फुटकर लेकर चलने से मुक्ति तो मिलेगी चोरी और पॉकेटमारी पर भी अंकुश लग सकेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पैसेंजर्स को महीने भर इलेक्ट्रिक बस से सफर के लिए महज 25 दिनों का किराया देना होगा। इससे वह 30 दिनों तक सफर कर सकेंगे।यात्रियों को मिलेगी सहुलियत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में काफी हद तक सहुलियत दी जा रही है। जहां सुलभ और समय सारणी के साथ बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए मंथली सीजन टिकट देने की तैयारी भी शुरू होगा। इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी। इसके अलावा रोडवेज की तरह इलेक्ट्रिक बस के परिचालकों को भी एंड्रायड टिकट मशीन दी जाएगी। यात्री एंड्रायड टिकट मशीन के क्यूआर कोड को स्कैन कर पेटीएम, गूगल पे, भीम एप और यूपीआई आदि से किराए का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी किराए के भुगतान की सुविधा होगी।25 बस और चलाने की तैयारी


रोडवेज आरएम से मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी में 25 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। जल्द ही 25 और बसें चलाने की तैयारी है। इन बसों से प्रतिदिन हजारों लोग सिटी के एक से दूसरे छोर तक यात्रा करते हैं। किराया के लिए उन्हें प्रतिदिन जेब में पैसे लेकर चलना पड़ता है। रास्ते में अक्सर फुटकर को लेकर आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है।

इलेक्ट्रिक बस के यात्रियों को भी एमएसटी और किराए के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने की तैयारी चल रही है। शासन के निर्देश पर मिनिमम किराया पांच से दस रुपए बढ़ाने की भी तैयारी है।- पीके तिवारी, आरएम यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive