Gorakhpur News : रोड कनेक्टिविटी के लिए नितिन गडकरी ने गोरखपुर को दी 2562 करोड़ की सौगात
गोरखपुर (ब्यूरो)।सांसद की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री गोरखपुर में रिंग रोड व गोरखपुर से नेपाल सीमा सोनौली तक निर्माण की स्वीकृत दे दी है। इसके लिए 25 सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गये हैं। सड़क बेहतर बनाने की मांग
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर गोरखपुर व आस-पास के क्षेत्रों में सड़कों को और बेहतर बनाने की मांग की । इसी क्रम में गोरखपुर से सोनौली रोड जिसकी लंबाई 80 किमी है। इस सड़क को चार लेन में विकसित किया जाएगा। जिसकी कुल लागत 2562 करोड़ रुपए है। कार्य निविदा प्राप्त कर आवंटित किया जा चुका है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सांसद ने बताया कि इसी क्रम में गोरखपुर रिंग रोड उत्तर पूर्वी भाग जिसकी लंबाई 26 किमी है। फोर लेन ग्रीन फील्ड के रुप में विकसित किया जाएगा। इसकी निविदाएं आमंत्रित की गयी हैं। यह कार्य इसी वित्तीय वर्ष आवंटित किया जाएगा।