जीडीए वीसी महेंद्र ङ्क्षसह तंवर ने शुक्रवार को राप्तीनगर विस्तार योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति देखी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीडीए की योजनाओं में जो भूमि रिक्त रह गई है उसपर भी नई योजना का प्रस्ताव तैयार किया जाए. जीडीए उपाध्यक्ष सचिव उदय प्रताप ङ्क्षसह प्रभारी मुख्य अभियंता किशन ङ्क्षसह के साथ राप्तीनगर विस्तार योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे.


गोरखपुर (ब्यूरो).उन्होंने राप्तीनगर विस्तार योजना के बारे में जानकारी ली और उसकी सीमा का निरीक्षण किया। पत्रकारपुरम, पत्रकारपुरम विस्तार आवासीय योजनाओं को देखा। वीसी को बताया गया कि दोनों योजनाओं में मिलाकर 480 आवास बनाए जा रहे हैं, सभी की बुङ्क्षकग हो चुकी है। 12 ब्लाकों में काम पूरा हो चुका है। उन्होंने इस योजना में अवस्थापना से संबंधित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। वीसी ने कहा कि सभी कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। जीडीए वीसी ने चिलुआताल का भी निरीक्षण किया। सचिव के साथ मिलकर उन्होंने वहां विकास की संभावनाएं तलाशीं। चिलुआताल में फिलहाल पर्यटन विभाग की योजनाएं चल रही हैं। जीडीए के अधिकारियों ने इस बात पर चर्चा की कि इस ताल के सुंदरीकरण के लिए किस तरह की योजनाएं बनाई जा सकती हैं। जीडीए को हस्तांतरित होने के बाद इस ताल के सुंदरीकरण पर काम किया जाएगा। रामगढ़ताल की तर्ज पर ही इस क्षेत्र को भी विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम हो सकता है। शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण करने के बाद इस संभावना को बल मिल रहे हैं। जीडीए ने पहले से भी चिलुआताल के विकास को लेकर कुछ योजनाएं बनाई हैं।

Posted By: Inextlive