खोराबार थाना के छितौना में भतीजों ने अपने चाचा को मृत बता दिया. जबकि चाचा का कहना है वह ङ्क्षजदा है. उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने अपने हिस्से की जमीन बेची और केस दर्ज हुआ.

गोरखपुर : । भतीजों ने दूसरे को खड़ा करके जमीन का सौदा करने का आरोप लगाते हुए चाचा और जमीन खरीदने वाले दंपती पर केस दर्ज करा दिया। उधर, मुकदमे की विवेचना कर रहे दारोगा ने भी चाचा को मृत दिखाते हुए चार्जशीट लगा दी है। गुरुवार को चाचा रामकवल ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया है कि वह ङ्क्षजदा है लेकिन पुलिस व भतीजे उन्हें मृत बता रहे हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी है।


छितौना के रामङ्क्षसह ने गांव के ही रामकेवल से अपनी पत्नी गुड्डी ङ्क्षसह के नाम से 29 डिसमिल जमीन 24 फरवरी, 2023 को खरीदी। करीब 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। रामकेवल इस समय अपनी मां के साथ गगहा क्षेत्र के गजपुर स्थित रिश्तेदारी में रहते हैं। इस मामले की जानकारी जब रामकेवल के भतीजों राम सरन और श्रवण को हुई तो उन लोगों ने खोराबार थाना में सात फरवरी, 2024 को जमीन खरीदने वाले रामङ्क्षसह, उसकी पत्नी गुड्डी ङ्क्षसह और चाचा रामकवल के विरुद्ध जालसाजी, फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया। बताया कि उसके चाचा रामकवल की मौत हो चुकी है। विवेचना कर रहे दारोगा ने भी आरोपित मानते हुए चार्जशीट लगा दी है।
पहले भी हो चुकी है जांच, 1950 में दिखाया गया मृत


रामकवल ने एसएसपी को बताया कि वह बचपन में ही गगहा के गजपुर में जाकर रहने लगे। गांव से नाता टूटने पर उनको सरकारी दस्तावेजों में 1950 में मृत दिखा दिया गया है। जबकि,उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने जब अपने हिस्से की जमीन गांव से बेची है तो यह मामला सामने आया है। इस मामले में 31 अगस्त, 2023 को भी जांच हुई थी। जिसमें पुलिस ने उन्हें ङ्क्षजदा बताते हुए रिपोर्ट लगाई थी। लेकिन, बाद में केस दर्ज हो गया।
इस मामले की जांच का निर्देश एसपी सिटी को दिया गया है। चार दिन में रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की दोबारा समीक्षा की जाएगी। इसके बाद साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डा। गौरव ग्रोवर, एसएसपी

Posted By: Inextlive