Gorakhpur News : टेक्निकल फॉल्ट के फेर में इंटरनेशनल बस सर्विस 'ऑन होल्डÓ
गोरखपुर (ब्यूरो)।जबकि रोडवेज प्रशासन का दावा था कि सोमवार को बस हैंडओवर कर दिया जाएगा। उधर अफसर बोल रहे हैं कि मंगलवार या बुधवार को बस गोरखपुर डिपो को हंैडओवर किया दिया जाएगा। साथ ही कोशिश की जाएगी कि एक सप्ताह के अंदर बस संचालित की जाए ताकि लोगों को एसी बस सेवा की सुविधा मिल सके। सचंालन नहीं किया गया
गोरखपुर परिवहन निगम ने शहर से काठमांडू के बीच डेली एसी बस सेवा शुरू कराने की कोशिश पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है। हालांकि निगम दशहरा और दीपावली में बस सेवा चलाने का दावा किया था, लेकिन बस का संचालन नहीं किया जा सका। आलम यह है कि अभी भी वर्कशॉप में टेक्निकल फाल्ट के चलते बस खड़ी है। अफसरों का कहना है कि बीच में छुट्टियां होने की मैकेनिक की ओर से बस के टेक्निकल फाल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका। इसके चलते बस हैंडओवर नहीं किया जा सका है। रोडवेज प्रशासन का दावा है कि मंगलवार या बुधवार को बस हैंडओवर कर दिया जाएगा। बस को किराया मात्र 1005 रुपए
यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को गोरखपुर बस स्टेशन परिसर में आरक्षित काउंटर से टिकट की व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति को लगभग 1005 रुपए का किराया देकर गोरखपुर से काठमांडू की यात्रा करनी होगी। निगम ने गोरखपुर बस स्टेशन परिसर में टिकट के लिए काउंटर भी आरक्षित कर दिया है। पहले ही जारी हो चुका है परमिट परिवहन निगम गोरखपुर और नेपाल ट्रांसपोर्ट की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर कुछ माह पहले ही रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ मुख्यालय में गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा शुरू करने की परमिट जारी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी बस का संचालन नहीं शुरू किया जा सका है। अभी भी बस को हरी झंडी दिखाने पर मंथन चल रहा है। पहले ही तय हो चुका है टाइमिंग और बस का किराया गोरखपुर-सोनौली-काठमांडू-सोनौली-गोरखपुर 4.00 बजे 6.00 बजे 5.00 बजे 4.45 बजे 7.00 बजे गोरखपुर सोनौली काठमांडू 106 किमी 396 किमी किराया 280 रुपए 1005 रुपए गोरखपुर-कांठमांडू एसी बस में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हंैडओवर नहीं किया जा सका है। फाल्ट को दुरूस्त कर मंगलवार या बुधवार को बस हैंडओवर कर दिया जाएगा। - धनजी राम, एसएम गोरखपुर रीजन