खेल और खिलाडिय़ों से एनई रेलवे की अलग पहचान हंै. यहां के खिलाडिय़ों ने इंटरनेशनल लेवल पर जलवा बिखेरते हुए मेडल्स रेलवे की झोली में डाले हैं. पिछले कुछ सालों में एनईआर में बेहतर हुई सुविधाओं से जहां रेलवे का रिप्रेजेंटेशन ओलंपिक तक हुआ है. वहीं वल्र्ड चैंपियनशिप में भी खिलाडिय़ों ने जलवा बिखेरा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।टोक्यो ओलंपिक में परफॉर्मेंस के जरिए एनई रेलवे को खास पहचान दिलाने वाली प्रियंका गोस्वामी हों या फिर रशिया में ऑर्गनाइज वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज हासिल करने वाले गौरव बालियान, सभी की कड़ी मेहनत और कोशिशों के दम पर रेलवे नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा है। साल 2020 से 2022 के बीच एनई रेलवे के खिलाडिय़ों ने बेहतर परफॉर्म कर एनई रेलवे के साथ ही गोरखपुर का नाम भी नेशनल लेवल पर चमकाया है। छाई रहीं प्रियंका गोस्वामी


एनई रेलवे की प्रियंका गोस्वामी ने टोक्यो ओलंपिक गेम्स में इंडिया को रिप्रेजेंट किया। उन्होंने 20 किमी वॉक रेस में पार्टिसिपेट कर सभी का सर गर्व से ऊंचा किया तो वहीं 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 किमी वॉक रेस में उन्होंने इंडिया की झोली में सिल्वर मेडल डाला। इतना ही नहीं प्रियंका ने सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जलवा बिखेरा।बालियान ने बढ़ाया गौरव

एनई रेलवे के एक और सितारे गौरव बालियान ने अपनी परफॉर्मेंस से खूब चमक बिखेरी। 2022 में हुए कई इवेंट्स में उन्होंने रेलवे के लिए मेडल्स जीते। जहां जूनियर वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप की 79 किग्रा वेट कैटेगरी में इंडिया को रिप्रेजेंट करते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं दूसरी ओर फरवरी में ऑर्गनाइज वल्र्ड रेसलिंग रैंकिंग सीरीज में भी उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट करते हुए 79 किग्रा वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मंगोलिया में ऑर्गनाइज सीनियर एशियन रेसलिंग सीरिज में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता, वहीं अंडर-23 एशियन रेसलिंग सीरीज में भी उन्होंने इंडिया को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसके साथ ही जबलपुर में ऑर्गनाइज ऑल इंडिया रेलवे रेसलिंग में 86 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। फलक पर चमके चंद्र विजयएनई रेलवे का चमकता हुआ सितारा चंद्र विजय सिंह इस वक्त किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कई सालों से गोरखपुर का नाम ऊंचा कर रहे चंद्रविजय ग्रीको-रोमन स्टाइल में टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 2022 में उन्हें फिर टीम इंडिया के लड़ाकों को संवारने की कमान सौंपी गई। इस्तांबुल तुर्की में ऑर्गनाइज वल्र्ड रैंकिंग रेसलिंग सीरीज में उन्हें टीम इंडिया के कोच के तौर पर शामिल किया गया। वहीं सितंबर 2022 के दौरान सरबिया में ऑर्गनाइज सीनियर वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी उन्हें इंडियन रेसलिंग टीम का कोच बनाया गया। एनई रेलवे इस समय एनईआर हेडक्वार्टर में स्पोट्र्स अफसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनका भी रहा जलवा -

- पूनम यादव ने कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में पार्टिसिपेट और भुवनेश्वर और पटियाला में ऑर्गनाइज सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल।- ऊषा बीएन ने कॉमवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में पार्टिसिपेट करने के साथ ही सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैंपिशनशिप भुवनेश्वर में गोल्ड और पटियाला में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। - एनई रेलवे के खिलाड़ी उपेंद्र यादव को सनराइजर्स हैदराबाद ने सेलेक्ट किया। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंडिया ए के लिए भी सेलेक्शन हुआ। इन्होंने बिखेरी चमक - अरविंद कुमार यादव, हैंडबॉल कोचअजय सरोज, एथलेक्टिसकुर्णाल चौधरी, एथलेक्टिसमंजू यादव, क्रॉस कंट्रीविनोद कुमार सिंह, वॉलीबालउमेश प्रसाद, स्वीमिंगहिमांशु सोनी, स्वीमिंगपूजा गुप्ता, वेटलिफ्टिंगस्वाति सिंह, वेटलिफ्टिंगदिव्या, रेसलिंगनवीन सिंह, हैंडबालनंद किशोर, हैंडबालसोमवीर, हैंडबालपुनीत, हैंडबालहैप्पी, हैंडबाल्रभूपेंद्र, हैंडबालस्वाति, हॉकीकाजल, हॉकीरोहित यादव, रेसलिंगविरेश कुंडू, रेसलिंगदिव्यांशी, रेसलिंगसुनील, कबड्डीप्रवेश, कबड्डीरोहित, कबड्डीअंकुश, रेसलिंगमानसी, रेसलिंगएनई रेलवे की यह भी उपलब्धि - - ऑल इंडिया ग्रीको-रोमन चैंपियनशिप में थर्ड प्लेस- ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल कॉम्प्टीशन में गोल्ड मेडल- ऑल इंडिया रेलवे मेंस क्रिकेट में 65 साल बाद विनर- ऑल इंडिया रेलवे वॉलीबाल चैंपियनशिप में सेकेंड प्लेस- ऑल इंडिया रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाल में चैंपियन।
खिलाडिय़ों ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासतौर पर 2022 में इंटरनेशनल लेवल पर भी एनई रेलवे के खिलाडिय़ों की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली है। एनईआर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। जो भी जरूरत होती है, उन्हें मुहैया कराई जाती है।- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive