Gorakhpur News : युवक की गला रेतकर हत्या, सिवान के ताल में फेंकी डेडबॉडी
गोरखपुर (ब्यूरो)।सूचना पर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, सीओ जगत नारायण सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पत्नी ने किसी तहर की दुश्मनी से इंकार किया है। खाना खाने गया तो नहीं लौटा
बारीडीहा निवासी गिरजेश (36) राजगीर मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की सुबह गिरजेश घर से जाईपार में काम पर निकला था। देर शाम उसकी पत्नी अनिता ने फोन किया तो गिरिजेश ने बताया कि खाना खाने जा रहा हूं। खाकर वापस आऊंगा। लेकिन, देर रात तक गिरजेश घर नहीं आया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका मोबाइल भी बंद था। शनिवार की दोपहर ताल में सरसों के खेत के किनारे कुछ लोगों ने खून सना हुआ युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या के बाद एरिया में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, सीओ जगत नारायण सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौका मुआयना किया।साइकिल और खाली शराब की बोतल भी मिली
परिवार वालों ने बताया, बारीडीहा गांव निवासी स्व। काशीनाथ के बेटे गिरजेश की तीन नाबालिग बच्चें हैं। जिनमें दो बेटा समुवैल कुमार (13), रानी (11) और अनिकेत कुमार (8) हैं। बेटी रानी भलुआन के पास अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। पुलिस को मृतक का न तो मोबाइल मिला है और न ही उसके पास मौजूद सात हजार रुपए। मौका-ए वारदात पर पुलिस को गिरजेश की साइकिल, खाली शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास मिले हैं। पत्नी बोली- किसी से नहीं थी दुश्मनीमृतक गिरजेश के भाई उग्रसेन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। मृतक गिरजेश की पत्नी अनिता देवी ने कहा, शुक्रवार की सुबह काम पर जाने से पहले उन्होंने किसी बीमार मजदूर को पैसा देने के लिए सात हजार रुपए लिए थे। उनके पास तीन दिन की मजदूरी भी थी। शाम को जब मैंने फोन किया तो कहे कि नेवता में जा रहा हूं। खाना खाकर आऊंगा। पत्नी ने किसी से भी दुश्मनी से इंकार किया।
शव देखने से ऐसा लग रहा है कि बदले की भावना से यह हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अन्य कई एंगल पर भी जांच कर रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन जल्दी ही हत्या का खुलासा करते हुए आरोपितों को जेल में भेजवाया जाएगा।अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ