Gorakhpur News: एक लाख लेकर बना मुन्ना भाई, एग्जाम में पकड़ाया
गोरखपुर (ब्यूरो)। वह दूसरे की जगह परीक्षा में शामिल हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परीक्षा के लिए एक लाख रुपये लेकर परीक्षा देने आया था। उसके पास से कूटरचित प्रवेश पत्र भी बरामद किया गया। आरोपी पर केंद्र निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। जिसकी जगह पर वह बैठा था, उसकी भी तलाश की जा रही है। आरोपी के पास से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, प्रोफॉर्मा बरामद किया गया है।संतकबीर नगर में पढ़ाता था सॉल्वर
आरोपी की पहचान संतकबीरनगर के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के तेनुआराय गांव निवासी विजय कुमार राय पुत्र रामनरायन राय के रूप में हुई है। वह अवनीश यादव की जगह पर परीक्षा में बैठा था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को राष्ट्रीय ऑनलाइन सेंटर राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज बौलिया रेलवे कॉलोनी में रेडियो ऑपरेटर ऑनलाइन परीक्षा 2024 के पहली पाली में अवनीश यादव पुत्र रामसजन यादव निवासी कमसिन खुर्द थाना पनियरा जनपद महराजगंज (अनुक्रमांक 15136307263) के स्थान पर विजय कुमार राय द्वारा पहचान छिपाकर परीक्षा में सम्मिलित हुआ था। संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ के दौरान पता चला कि विजय कुमार राय उपरोक्त एनसीए कोचिंग में सेंटर नियर हाइडिल कॉलोनी खलीलाबाद में 2010 से 2022 तक कोचिंग पढ़ाता था, उसी समय अवनीश यादव उपरोक्त से परिचय हुआ था, उसी के कहने पर एक लाख रुपये लेकर अवनीश यादव के स्थान पर परीक्षा देने आया था।दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल 3 से 5 फरवरी तकदिव्यांगजन में निहित प्रतिभा को मंच उपलब्ध कराने के लिए सरकार 3 से 5 फरवरी तक दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल कराने जा रही है। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन 3 फरवरी की दोपहर 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। छह खंडों में किया जाएगा नियोजनदिव्यांगजन रेनबो फेस्विल की मेजबानी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बैनर तले स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज लालडिग्गी द्वारा की जाएगी। इस फेस्टिवल को प्रमुख रूप से छह खंडों में नियोजित किया गया है। इसमें दिव्यांगजन के बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। स्वावलंबी दिव्यांगजन की तरफ से फूड कोर्ट लगाया जाएगा। दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वास के लिए पुस्तक गैलरी बनाई जाएगी और उनका जीवन सुगम बनाने के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। आत्मविश्वास में होगा वृद्धि
रेनबो फेस्टिवल का मकसद दिव्यांगजन की सृजनात्मक क्षमता का विकास और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना है। इस फेस्टिवल में दिव्यांगजन की सहभागिता से ट्राइसाइकिल रेस, चित्रकारी, संगीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे, जिससे उनमें समावेशी समाज में रहते हुए आत्मनिर्भरता की भावना का विकास हो सके। साथ ही दिव्यांगजन की कलात्मक प्रतिभाओं और दिव्यांग आइकॉन को सम्मानित किया जाएगा। फेस्टिवल का खास आकर्षण फूड कोर्ट और उत्पादों की प्रदर्शनी का होगा। इसमें दिव्यांगजन द्वारा तैयार व्यंजनों की विस्तृत श्रृंखला रहेगी तो प्रदर्शनी में उनके द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट उत्पाद दिखेंगे।