Gorakhpur News: सड़क से बिक रहा मोरंग-गिट्टी, जेई साहब भी शामिल
गोरखपुर: सड़क किनारे दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों ने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का आरोप है कि अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर यहां अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची जरुर थी लेकिन स्थानीय जेई ने टीम को गुमराह कर वापस भेज दिया। शिकायतकर्ता असलम परवेज ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची टीम को जेई रंजीत कुमार ने बताया कि यह मैटेरियल बगल की गली बनाने के लिए रखा है। जबकि जिस गली के निर्माण का वह दावा कर रहे थे वह करीब पांच पहले ही बन चुकी है। ऐसे में जेई की अतिक्रमणकारियों से सांठ-गांठ होने का आरोप लगाकर असलम ने नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।
गिरकर हो रहे घायल
टीपीनगर सर्विस लेन के किनारे दुकान संचालित करने वाले विकास शर्मा ने बताया कि यहां दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी और वे स्वयं गिरकर चोटिल हो चुके हैं। निगम के जिम्मेदारों से इसकी लगातार शिकायत भी करते रहे हैं। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
सर्विस लेन किनारे दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों ने बताया कि गिट्टी-मोरंग के चलते यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है। ऐसे में एक ओर जहां पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर धूल के चलते आंखों में जलन होने लगी है। दिनभर इनभर फैल रहे इस पॉल्यूशन से यहां सांस लेना मुश्किल हो गया है।
असलम परवेज, शिकायतकर्ता सड़क पर फैले गिट्टी-मोरंग से फिसलकर रोजाना लोग गिर रहे हैं और चोट खा रहे हैं। इसको लेकर कई बार निगम के जिम्मेदारों से कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिल्डिंग मैटेरियल देखकर यहां दुकान पर कस्टमर भी नहीं आते। बहुत परेशानी हो रही है।
हरीष चंद, शिकायतकर्ता
यह सड़क अब गिट्टी-मोरंग का गोदाम बन चुकी है। हालात ये हैं कि पूरी सड़क पर दोनों ओर से गिट्टी मोरंग ही नजर आता है। कई बार यहां लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं, गंदगी के चलते अब कोई भी कस्टमर दुकान तक नहीं आना चाहता। पता नहीं निगम कब यहां कार्रवाई करेगा। प्रवर्तन दल की टीम आई भी तो जेई ने उसे गुमराह कर दिया।
इम्तियाज अहमद, शिकायतकर्ता
मनोज कुमार मिश्रा, शिकायतकर्ता टीपीनगर सर्विसलेन का मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन दल की टीम भेजकर वहां सड़क खाली कराई जाएगी। किसी भी दुकानदार व स्थानीय निवासी को परेशान नहीं होने पाएगी।
निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त