Gorakhpur News: रक्षाबंधन पर 92 हजार से अधिक बहनों ने की बसों से फ्री यात्रा
राखी बांधने निकलीं सोमवार को सुबह से ही गोरखपुर और कचहरी सहित सभी बस स्टेशनों पर मेला लग गया। बहनें भाइयों को राखी बांधने के लिए निकल पड़ीं। गोरखपुर स्टेशन पर भीड़ बढ़ी तो तमकुही, पडऱौना, देवरिया, लार, रुद्रपुर, सोनौली, महराजगंज, सिद्धार्थनगर सहित वाराणसी, लखनऊ और कानपुर रूटों पर बसें कम पड़ गईं। स्टेशन परिसर में पहुंचते ही एक मिनट में बसें पूरी तरह भर जा रही थीं। दोपहर बाद भीड़
दोपहर बाद भीड़ बढ़ी तो निगम को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी। बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक बसों की लंबी लाइन लग गई। गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चन्द्र के अनुसार नियमित चलने वाली बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया गया। रात 12 बजे तक महिलाओं को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
रात में फ्री टिकट की जल्दी
फ्री सफर करने वाली महिलाएं रात करीब 11:30 बजे बस में सवार हुई। हालांकि 12 बजे तक ही फ्री सफर करने का आदेश था। लेकिन महिलाओं में जल्दी टिकट कटवाने की होड़ रही। समय पर टिकट नहीं बनाने पर कंडक्टर्स से नोकझोंक भी हुई। जैसे-जैसे समय बीत रहा है। फ्री सफर करने वालों की परेशानी बढ़ रही थी कि कहीं किराया ना लग जाए।