मानसून का इंतजार गोरखपुरराट्स को बहुत दिनों से था. इसके आते ही गोरखपुराइट्स ने अपना शेड्यूल बदल दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। भीषण गर्मी के चलते लोगों का बाहर निकलना दुभर हो रहा था। वहीं कुछ दिनों से हो रही हल्की-फुल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। गर्मी से राहत मिलते ही लोगों के खान-पान और रहन-सहन में बदलाव आ गया है।बदल गया खानपानहीट वेव के चलते बहुत से लोगों ने अपने खानपान का शेड्यूल चेंज कर लिया था। जब से मौसम ने अपना रूख बदला है, तब से लोग भुट्टे, पकौड़ी का भी स्वाद चखने लगे हैं। बारिश के मौसम में लोगों को गर्म चीजें खाना भा रहा है। मौसम सुहावना होने से उन्हें इनके नुकसान करने का भय भी नहीं सता रहा।नौका विहार में भीड़हीट वेव ने जहां मार्केट और अन्य जगह सन्नाटा कर दिया था, वहीं अब सुहावने मौसम में एक बार फिर सिटी के मार्केट के साथ ही नौका विहार, जीडीए, गोलघर, मॉल आदि में भीड़ जुटने लगी है।


कम हुआ टेंपरेचरगोरखपुर में पिछले हफ्ते टेम्प्रेचर का कहर सबको सता रहा था। लेकिन इधर कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने टेंपरेचर को काफी नीचे पहुंचा दिया है। इस समय टेंपरेचर 42-43 डिग्री सेल्सियस से घटकर 28-30 डिग्री सेल्सियस हो गया है।रील बनाने का जोश

रील और शॉट्र्स का क्रेज इन दिनों सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। घनघोर बादल को देखते हुए लोग इसके साथ सीन को कैप्चर कर रहे हैं। इसके साथ ही सेल्फी भी ले रहे हैं। वे बारिश के गानों पर खूब रील भी बना रहे हैं।बोटिंग के मजेबारिश के मौसम में खान पान के साथ हैंगआउट और बोटिंग भी एंजॉय कर रहे हैं। गोरखपुर के फेवरेट स्पॉट में से एक नौका बिहार में घूमने के लिए भी लोग जा रहे हैं।हीट वेव से त्रस्त होने के बाद बारिश ने बहुत राहत दी है। इसके साथ ही खान-पान भी बदल गया है। अब हम अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट को अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं।आकाशबारिश से गर्मी से राहत मिली है और बारिश मुझे बहुत पसंद भी है। मौसम के बदलने से अब हमारे मूड में भी चेंज आया है। गर्मी कम होने से परेशानी काफी कम हुई है।साक्षी

Posted By: Inextlive